सचिन पायलट के गढ़ में माली समाज मांगेगा अपना राजनीतिक हक, 7 मई को हल्ला बोल
Tonk News : सचिन पायलट के गढ़ टोंक ज़िले का माली समाज राजनीति में अपनी हिस्सेदारी मांगने के लिए आने वाली 7 मई को एक बड़ा राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है.
Tonk News : टोंक ज़िले का माली समाज राजनीति में अपनी हिस्सेदारी मांगने के लिए आने वाली 7 मई को एक बड़ा राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. शक्ति प्रदर्शन को सफल बनाने और उसमें समाज से जुड़े लोगों को ज़्यादा ज़्यादा संख्या में लाने के लिए तैयारियां भी तेज हो गई है.
इसी शक्ति प्रदर्शन से पहले आज माली समाज के नेता कमलेश सिंगोदिया सहित समाज के अन्य पदाधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए माली समाज के नेता कमलेश सिंगोदिया ने दावा किया कि टोंक जिले की मालपुरा-टोडारायसिंह ओर टोंक सहित 3 विधानसभा सीटों पर माली समाज के लोग चुनावी दावेदारी ओर नतीजों के हिसाब से निर्णायक भूमिका में है. ऐसे में उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनावों से पहले माली समाज 7 मई को होने जा रहे सम्मेलन के ज़रिए प्रदेश की कोंग्रेस ओर भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टियों के सामने अपनी दावेदारी को मज़बूती कके साथ पेश करेगा.
उन्होंने यह भी कहा टोंक में माली समाज को मूल रूप से भारतीय जनता पार्टी का कोर वोटबैंक समझा जाता है जो कि पूरी तरह गलत है. माली समाज से जुड़े नेताओ का सीधे तौर पर कहना है की आगामी विधानसभा चुनावों में समाज ज़िले की किसी भी एक विधानसभा सीट से टिकिट दिए जाने की मांग करेगा और जो भी पार्टी माली समाज के एक उम्मीदवार को टिकिट देगी समाज के लोग ज़िले की अन्य विधानसभा सीटों पर उसी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थम करेंगे.
यह भी पढ़ें-
6 महीने की है बात, राजस्थान में फिर से 2003 और 2013 जैसे होंगे हालात: वसुंधरा राजे
इस दिन आ रहा है RBSE 8वीं का रिजल्ट, फिर जारी होगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट Biggest Updates