Tonk News: राजस्थान उपचुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं. इस बीच भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभूलाल सैनी ने बड़ा बयान दे दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. प्रदेश की 7 सीटों पर जीत को लेकर रणनीति का किया खुलासा. कहा-हम माइक्रो मैनजमेंट के आधार मतदान पूरा करवाने की करेंगे कोशिश. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में हमारा वोट प्रतिशत कम रहा था. 2023 और 2024 के चुनावों में हम कुछ जगह पिछड़े. 6 विधानसभा सीटों पर हम कुछ ज्यादा पिछड़े. इस बार बूथ की मजबूती पर रहेगा पूरा फोकस. प्रभावशाली लोगों के बीच हम लोग बैठकर मतदान करवाएंगे और जीत भी हासिल करेंगे.


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभूलाल सैनी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में भय और भ्रष्टाचार के गंभीर आऱोप लगाए. साथ ही कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अराजकता हुई, बालिकाओं के साथ दुष्कर्म हुए. सरकार 5 स्टार होटल में आनंद करती रही, कोरोना में लोग मरते रहे. इन सभी बातों को आमजनता जानती है, इसीलिए जनता ने कांग्रेस की सरकार को बदला है.


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभूलाल सैनी ने किया बड़ा दावा. कहा- मेरा यह मानना है कि किसी भी समाज विशेष पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.  संविधान में सभी को यह अधिकार दिया गया है कि, जो भी पात्रताधारी व्यक्ति है उसे हम प्रत्याशी बनाएंगे. एक मिथक जो बना हआ है, लोगों में एक धारणा बनी हुई है.


जैसे एमपी चुनावों में कास्ट कांस्टूशन बदल गई और आमजनता को भ्रमित कर उन लोगों ने वोट ले लिए, इसी प्रकार यहां भी यह लोग भ्रमित कर रहे है.  ऐसा कोई नहीं कह सकता है कि हम किसी जाति विशेष को प्रोत्साहन करेंगे, जो भी सर्वे के आधार पर जीत सकता है, अन्य समाजों को जो जोड़ सकता है. एक समाज के भरोसे कोई भी राजनीतिक चुनाव नहीं जीत सकते है.