Tonk News: शिक्षामंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक को लिया आड़े हाथ
Tonk News: राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर कांग्रेस की सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और कश्मीर में धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Tonk News: राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर कांग्रेस की सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और कश्मीर में धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कांग्रेस ने सरकार बनाने कि दावा किया था राजस्थान में सात की सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ है भाजपा ऐतिहासिक वोटों से जीत हासिल करेगी...
मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस को कौन वोट देना चाहेगा. कांग्रेस जिसकी नेता सोनिया गांधी है, जो 2011 में ऐसा प्रस्ताव ला रहे थे, जिसका नाता साम्प्रदायिक हिंसा अधिनियम 2011 का लक्ष्य यह था कि यदि कोई दंगा हो जाए और उसमें हिंदुओं की महिलाओं कै साथ बलात्कार हो, उनके घर जला दिए जाएं, लूट लिए जाएं, कितनी भी हानि, जनहानि कितना ही बड़ा नुक़सान हो जाए, तब भी दोषी हिंदु ही होगा. इसका प्रस्ताव जिसने बनाया था वो सभी गैर हिन्दू ही थे. एक दो तो उसमैं ऐसे गैर हिंदू थे दो देश में विश्वास नहीं रखते हैं.
वो तो भारतीय जनता का भला हो, जो तगड़ा विरोध करने कै बाद लोकसभा में प्रस्ताव नहीं ला पाए. नहीं तो इस देश को इस्लामिक से रंगने का षड़यंत्र चल रहा था. आपकों यह भी पता होगा कि वक्फ अधिनियम 2013 संशोधित उसमें रह प्रावधान था कि नमाज़ पढ़ने वाले लोग कहीं भी नमाज पढ़ लेते हैं. सार्वजनिक कार्यक्रम कर लेते हैं तो वहीं जमीन उनकी हौ जाती थी. मंत्री दिलावर ने दावा करते हुए कहा कि इन्होंने 25 हजार मंदिरों पर वक्फ की जमीन होने का दावा किया हुआ है. वो ऐसा करके देश को इस्लामिक कंट्री बनाना चाहते थे . यह सब कांग्रेस करना चाहती थी.
मंत्री दिलावर ने सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि बाटला हाऊस में जब आतंकवादी मारे गए तो सोनिया गांधी रातभर रोती रही. मैं यह नहीं कहता हूं यह तो राष्ट्रीय पप्पू जौ है राहुल गांधी उन्होंने कहा है. आतंकवादी कसाब जिसकों सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुना दी उसकों बचाने के लिए रात 12 बजे कोर्ट के दरवाजे खटखटा दिए.
राजस्थान की बात करें तो 70 लाग युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया. इन बच्चों की परीक्षाओं के पेपर बेच दिए. लोगों का भविष्य अंधकार में किया इन्होंने और पेपर बैचकर करोड़ों रुपए कमा लिए. बच्चों की परवाह नहीं की इन्होंने. कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने अपने सभी विधायकों को बजरी लूट के अधिकार दे लिए. चाहे जो अधिकारी लगाओ, उन्हें वसूली करो, यह कांग्रेस ने किया है, जनता समझ चुकी है कि अब कांग्रेस को वोट नहीं देंगे.
देश के हिंदूत्व को लेकर भी मंत्री दिलावर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अग्नी की लौ भी कैसरिया होती, सूर्य उदय होता हो तो केसरिरा होता है और अस्त होता तो भी केसरिया होता है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि मुझे पता नहीं कि यह चुहिया है या मगरमच्छ है, कांग्रेस ने तो उनके रखवाले रखें थे. कांग्रेस ने ही चाबी दी थी, अब धीरे धीरे जांच बढ़ रही है सारे मगरमच्छ पकड़ में आएंगे, सारे मगरमच्छ जेल में जाएंगे, उनके सारे प्यादे तो जेल में जा चुके हैं.
कांग्रेस में गुर्जर वोट बैंक पर सचिन पायलट के असर को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ना तो गुर्जर डायवर्ट होगा, ना माली डायवर्ट होगा. गुर्जर तो हमें दूध पिलाते हैं. सभी जातियां हमें वोट देगी और हम ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान का समर्थन करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि यह तो हमेशा ही हुआ है, जब जब देश का हिंदु समाज कमजोर हुआ तब तब ऐसा हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लाने वाले बयान पर मंत्री दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि यह तौ निचता ही दृष्टता है, वहां की सत्तापक्ष को कांग्रेस समर्थन कर रही है. कांग्रेस ने इस बात का समर्थन किया है कि धारा 370वापस बहाल होना चाहिए. इसका अर्थ क्या हुआ, सारे देश कै अनुसुचित जाति के लोगों को वहां आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, एसटी के लोगों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, ओबीसी के लोगों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, महिलाओं को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, फिर वहां तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाना चाहिए , कांग्रेस चाहती है कि वहां तिरनगा झंडा नहीं फहराया जाना चाहिए, भारत माता की जय नहीं बोली जाए, भगवान राम की जय नहीं बोली जाए, और इसीलिए तो कांग्रेस ने समर्थन दिया है.
कांग्रेस आतंकवादियों का समर्थन करती है इसीलिए तो धारा 370 को लाना चाहते हो. 41 हजार लोगों ने अब तक शहादत दे चुके हैं, कांग्रेस इतने लोगौं की शहादत के बाद भी खुश हैं , कांग्रेस हिंदुओं, सेना के जवानों कौ और मरवाना चाहती है इसलिए समर्थन कर रही है. मुंगेरी लाल कै सपने देखते हैं यह तो क्या इनके बाप भी नहीं ला सकते हैं. रघु शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कत्लेआम करवाके तो देंगे नानी याद दिला देंगे कैसे कत्लेआम करवाते है.