टोंक- देवली में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, बनास के पवित्र जल से किया जलाभिषेक
Tonk News: टोंक जिले के देवली विश्व हिंदू परिषद और मां दुर्गा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया. बनास की पवित्र जल से भरी कावड़ की पूजा अर्चना की गई. वहां से विशाल कावड़ यात्रा का जत्था हर हर महादेव कहकर रवाना किया.
Tonk News: टोंक जिले के देवली विश्व हिंदू परिषद और मां दुर्गा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया. देवली शहर के बंगाली कॉलोनी से लगभग दो-तीन सौ कांवड़ियों का जत्था बस, कार, पिकअप सहित दोपहिया वाहनों से बोयड़ा गणेश मंदिर पहुंचा. मंदिर में सभी कांवड़ियों ने गणेश पूजन कर बनास नदी के घाट की पूजा कर लोटों में पवित्र जल भरा.
महिलाओं कांवड़ियों का किया चन्दन तिलक
महिलाओं ने सभी कांवड़ियों के ललाट पर चन्दन का तिलक लगाया. बोयड़ा गणेश मंदिर स्थित बनास घाट पर पंडित दीनदयाल पाराशर एवं पंडित दिनेश कुमार शर्मा के जरिए बनास की पवित्र जल से भरी कावड़ की पूजा अर्चना की गई. वहां से विशाल कावड़ यात्रा का जत्था हर हर महादेव, बोल बम के नारों के साथ शिव के भजनों पर ताल मिलाते हुए कदम से कदम मिलाकर पैदल रवाना हुए.
भोले बाबा का अभिषेक किया
बता दें कि रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने कांवड़ियों की सेवार्थ फल वितरित किए. कावड़ यात्रा शहर के बगीचे के बालाजी स्थान पर पहुंची. जहां पर सभी कांवड़िये एकत्रित होकर एक साथ ढोल, मजीरा व झांझर के सुर ताल पर नाचते गाते रवाना हुए. यहां से कांवड़ यात्रा रवाना होकर छतरी चौराहे से पेट्रोल पंप चौराहे पर पहुंची. यहां से कालेज के सामने से पटेल नगर होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज के पास से सीआईएसफ गेट के सामने से ममता सर्किल से सीधे बंगाली कालोनी पहुंची. बंगाली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में कांवड़ियों ने बनास से लाये गये पवित्र जल से हर हर महादेव के जयकारों के साथ भोले बाबा का अभिषेक किया. जिसके बाद सामूहिक प्रसादी में प्रसाद ग्रहण किया.
ये रहे मौजूद
इस दौरान देवली थानाधिकारी जगदीश मीणा, एसआइ मिठ्ठू लाल, हैड कांस्टेबल संदीप यादव, जावेद, हनुमान, रामभंवर सिंह सहित यातायात प्रभारी इमरान, ओमप्रकाश ने कांवड़ियों के साथ साथ पैदल चलते हुए यातायात व्यवस्था बनाकर रखी.