Tonk news: विधायक हरीशचंद्र मीना देवली क्षेत्र के दौरे पर, लोगों ने किया स्वागत
Tonk news today: टोंक जिले में विधायक हरीशचंद्र मीना टोंक जिले के देवली क्षेत्र के दौरे पर रहे, इस दौरान लोगों ने जोरदार स्वागत किया. विधायक हरीशचंद्र मीना ने लाल डायरी और निलंबित मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के बयानों पर सवालों के जवाब में कहा कि राजेंद्र गुढ़ा जी सीनियर व्यक्ति हैं.
Tonk news: राजस्थान के टोंक जिले में विधायक हरीशचंद्र मीना टोंक जिले के देवली क्षेत्र के दौरे पर रहे, इस दौरान लोगों ने जोरदार स्वागत किया. विधायक हरीशचंद्र मीना ने लाल डायरी और निलंबित मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के बयानों पर सवालों के जवाब में कहा कि राजेंद्र गुढ़ा जी सीनियर व्यक्ति हैं. जो भी बयान है उनके व्यक्तिगत हैं. वह अपनी बात रखने में सक्षम हैं. प्रजातंत्र है और उसमें सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, सबका फैसला जनता करेगी.
आपकों बता दें टोंक जिले के देवली में नगर पालिका सभागार में विधायक हरीशचंद्र मीना ने पालिकाध्यक्ष व पार्षद के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं व विकास के मुद्दों पर चर्चा की तथा सुझाव लिए, इस दौरान पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन ने विधायक हरीश चंद्र मीना को देवली गांव को देवली शहर से जोड़ने वाले मार्ग की समस्या प्रमुखता से बताई. उन्होंने बताया कि यहां धार्मिक आस्था का केंद्र बालाजी का मंदिर है, लेकिन सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
इसके अलावा शहर के जयपुर रोड पर स्थित होटल गोविंदा पर बसों के ठहरने से रात्रि के वक्त लोगों को परेशानी हो रही है. यहां जयपुर से आने वाली बसें आधे घंटे से अधिक वक्त तक ठहरती हैं. इससे देवली आने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. देवली के यात्रियों को शहर के नजदीक आकर भी इंतजार करना पड़ता है, ऐसे में रात को परिजन यात्रियों को रिसीव के लिए 4 किलोमीटर दूर होटल पर जाते हैं,
इसी तरह पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 4 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली एक और पानी की टंकी बनाए जाने की मांग की है. इसी तरह पार्षद लोकेश लक्षकार देवली गांव रोड की समस्या, एजेंसी एरिया से जहाजपुर चुंगी नाके तक बनाए गए गौरव पथ की ऊंचाई अधिक होने से वार्ड नंबर 15, 16, 13, 10 की कॉलोनी में पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने व शहर जयपुर रोड स्थित गोविंदा होटल पर बसों के ठहरने से यात्रियों को परेशानी को लेकर जिक्र किया है.