Tonk News: पुलिस उपा अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा और टीम को मिली बड़ी सफलता, 4 मैगजीन 10 जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार
Tonk News: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग जगह से अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन टीम को बड़ी सफलता मिली है.
Tonk News: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग जगह से अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों से दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस सहित आरोपियों से एक कार व एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है.
थाना अधिकारी हरिराम वर्मा ने जानकारी देते बताया कि सूचना मिलने पर अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नला रोड पहुंची. एक व्यक्ति काले रंग की बिना नंबरी स्प्लेंड मोटरसाइकिल पर बैठकर नला रोड की तरफ जा रहा था.
पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा. पुलिस ने आरोपी को पड़कर नाम पूछा. आरोपी ने अपना नाम मनीष स्वामी पुत्र महावीर स्वामी उम्र 29 वर्ष निवासी खेड़ी मानपुर थाना बरौनी जिला टोंक बताया. पुलिस ने आरोपी को चेक किया तो आरोपी से एक देशी पिस्तौल मय मैगजीन, एक खाली मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस मिले.
इसी प्रकार पुलिस की दूसरी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कन्या महाविद्यालय खंडदेवत रोड पर एक व्यक्ति सफेद रंग की कर में बैठा हुआ है, जिसके पास अवैध हथियार है. पुलिस खंडदेवत रोड कन्या महाविद्यालय के पास पहुंची. जहां पर कर में एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आया. पुलिस को देखकर आरोपी कर स्टार्ट कर भागने लगा. पुलिस ने आरोपी का पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने अपना नाम नरेश चौधरी पुत्र शयोजी लाल जाट उम्र 28 वर्ष निवासी रूस्तमगंज पुलिस थाना सदर टोंक होना बताया.
पुलिस ने वहां की जांच की तो पुलिस को एक देशी पिस्टल मय मैगजीन, एक खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने आरोपी नरेश चौधरी और कर को जप्त किया. पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने व बेचने के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता से शहर में बड़ी घटना होने से बच गई है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को आरोपियों से अन्य वारदात खुलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि आरोपी नरेश चौधरी मारपीट के प्रकरण में सदर थाना टोंक का चालनशुदा अपराधी है. फिलहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!