Tonk: ब्लाइंड मर्डर में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुबूल की वारदात
Tonk News: टोंक पुलिस को एक बार फिर से निवाई के दतवास थाना क्षेत्र के बड़ागांव में खेत पत्र हो रहे अधेड़ की ब्लाइंड मर्डर के बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत के सुपरविजन में टीम ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Tonk: टोंक पुलिस को एक बार फिर से निवाई के दतवास थाना क्षेत्र के बड़ागांव में खेत पत्र हो रहे अधेड़ की ब्लाइंड मर्डर के बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत के सुपरविजन में टीम ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रामसाय, शयोजी और युवराज को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में प्रेम प्रसंग के शक में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस हत्याकांड को सुलझाने मेन दत्तवास थाना अधिकारी नाहर सिंह और साइबर सेल के राजेश शर्मा की प्रकरण में अहम भूमिका रही है. इन्हे टोंक एसपी मनीष त्रिपाठी द्वारा टीम को उचित परितोषिक की घोषणा की गई है.
Reporter- Purshottam Joshi
यह भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट में 50 साल पुराने 594 पड़ों पर चल रही आरी, कॉलोनी में आम लोगों पर रोक