Tonk: टोंक पुलिस को एक बार फिर से निवाई के दतवास थाना क्षेत्र के बड़ागांव में खेत पत्र हो रहे अधेड़ की ब्लाइंड मर्डर के बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत के सुपरविजन में टीम ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रामसाय, शयोजी और युवराज को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में प्रेम प्रसंग के शक में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस हत्याकांड को सुलझाने मेन दत्तवास थाना अधिकारी नाहर सिंह और साइबर सेल के राजेश शर्मा की प्रकरण में अहम भूमिका रही है. इन्हे टोंक एसपी मनीष त्रिपाठी द्वारा टीम को उचित परितोषिक की घोषणा की गई है.


Reporter- Purshottam Joshi


यह भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट में 50 साल पुराने 594 पड़ों पर चल रही आरी, कॉलोनी में आम लोगों पर रोक