Atiq Ahmad News:  2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में  कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ले जाया जा रहा है.  कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद  को 2005 में बसपा के  विधायक के मौत के एक पुराने मामले में 28 मार्च को उसकी पेशी होनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बता दें कि  राजस्थान की सीमा में अतीक अहमद  के काफिले ने  यूपी एसटीफ ने  रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में प्रवेश किया है.  जिसे लेकर  उदयपुर जिले में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम के साथ काफिले को  जिला पुलिस  स्कॉर्ट करेगी. जिला पुलिस के अनुसार  सुरक्षा के भी पुलिस ने  पुख्ता बंदोबस्त किया है. करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से  अतीक अहमद के काफिला को यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ पुलिस राजस्थान की सड़कों से गुजारते हुए ले जा रहीं है.  बताया जा रहा कोटा के रास्ते  अतीक अहमद  के काफिले को  यूपी जाने की  तैयारी में है.  


बता दें कि  साबरमती जेल से करीब 4 साल बाद निकलने के बाद अतीक अहमद को अपने एनकाउंटर का भी डर सता रहा था. जिसके लिए अतीक अहमद ने कहा भी है कि हो सकता है रास्ते में उसका एंकाउटर कर दिया जाए. बता दें कि माफिया अतीक अहमद 28 मार्च को सुबह 11 बजे एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. अतीक अहमद पर धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमे में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाना है. इसके अलावा उमेश पाल अपहरण केस में भी कोर्ट का फैसला आना है.