पत्नी को कुएं में धकेल जगह-जगह ढूंढ रहा था पति, पुलिस ने ऐसे किया हत्या का खुलासा
आरोपी पति ने रात को पत्नी को जगाया और खेत के पास कुंए में ले गया और वहा पर धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
Banswara: जिले की आनंदपुरी थाना पुलिस (Ananspuri Thana Police) ने रोहनिया गांव (Rohaniya Village) में 11 सितंबर को कुएं में मिली विवाहिता की लाश के मामले का खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति को ही गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. सीआई कपिल पाटीदार (Kapil Patidar) ने बताया कि आरोपी पति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसको उसकी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक था, जिस कारण से उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढे़ं- कलयुगी बहू ने की सास की हत्या, हंसते हुए पुलिस से बोली- बहुत झगड़ा करती थी, मार दिया
आरोपी पति ने रात को पत्नी को जगाया और खेत के पास कुंए में ले गया और वहा पर धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, अगले दिन सुबह आरोपी पति थावरचंद ने अपने परिवार को बताया कि संगीता मिल नहीं रही है. जिस पर परिजन उसे ढूंढने लगे और अगले दिन आनंदपुरी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने की गहनता से जांच
पुलिस ने इस मामले की जांच की और विवाहिता के पति से पूछताछ की तो वो बार बार बयान बदल रहा था, जिस पर शक हुआ और इससे गहनता से पूछताछ की तो पूरा मामले का खुलासा हो गया.
Reporter- Ajay Ojha