Sagwada: थार जीप से पुलिस ने बरामद किए 5 मोरों के शव, शिकारी हुए फरार
डूंगरपुर जिले के ओबरी थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि ओबरी थाना पुलिस की ओर से रात को थाना क्षेत्र में नियमित गश्त की जा रही थी. इस दौरान घाटा का गांव के पास चाय की थड़ी पर एक थार जीप खड़ी थी. वहीं, चार लोग जीप के पास खड़े हुए थे, जिस पर पुलिस जीप के पास गई और खड़े हुए लोगों से उनके नाम और खड़े रहने का कारण पूछा, जिस पर चार लोग अंधेरा का फायदा उठाकर खेतों की तरफ फरार हो गए.
Sagwada: डूंगरपुर जिले की ओबरी थाना पुलिस ने रात गश्त के दौरान घाटा का गांव के पास एक थार जीप से 5 मोरों के शव बरामद किए हैं. वहीं, जीप से दो टोपीदार बंदूक, 80 टोपिया, एक किलो छर्रे और करीब 100 ग्राम बारूद भी बरामद की. वहीं, अंधेरा का फायदा उठाकर चार शिकारी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, जीप अब्दुल वाहिद के नाम से रजिस्टर्ड है और पुलिस चारों शिकारियों की तलाश कर रही है.
डूंगरपुर जिले के ओबरी थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि ओबरी थाना पुलिस की ओर से रात को थाना क्षेत्र में नियमित गश्त की जा रही थी. इस दौरान घाटा का गांव के पास चाय की थड़ी पर एक थार जीप खड़ी थी. वहीं, चार लोग जीप के पास खड़े हुए थे, जिस पर पुलिस जीप के पास गई और खड़े हुए लोगों से उनके नाम और खड़े रहने का कारण पूछा, जिस पर चार लोग अंधेरा का फायदा उठाकर खेतों की तरफ फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः Dholpur: पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा कंटेनर, ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे गोवंश
पुलिस ने चारों लोगों का पीछा भी किया लेकिन हाथ नहीं लगे. इधर, पुलिस ने जब जीप के दरवाजे खोले तो पुलिस के होश उड़ गए. जीप के अंदर मोरों के 5 शव रखे हुए थे. वहीं, जीप में दो टोपीदार बंदूक, बंदूक की 80 टोपियां, करीब 100 ग्राम बारूद और एक किलो छर्रे भी रखे हुए थे. इस पर पुलिस ने जीप और बंदूकों और अन्य सामान को जब्त किया और थाने लेकर आई. इसके बाद आज सुबह पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी.
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोरों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार करवाया. इधर, ओबरी थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि जब्त की गई जीप अब्दुल वाहिद के नाम से रजिस्टर्ड है. वहीं, पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए चारों शिकारियों की तलाश की जा रही है.
Reporter- Akhilesh Sharma