Salumbar: उदयपुर में अवैध शराब परिवहन को लेकर जिले के सलूंबर थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में एक स्विफ्ट कार से अंग्रेजी शराब बरामद की साथ ही कार चालक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब परिवहन के ख़िलाफ़ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान के तहत सलूम्बर थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्यवाही की. पुलिस ने स्विफ्ट कार से अवैध रूप से परिवहन कर लेजाई जा रही अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया.


 बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि सलूंबर की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से शराब को परिवहन किया जा रहा है.


 इस पर पुलिस टीम की ओर से बनोड़ा तिराया पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन और चालक में नाकाबंदी तोड़ कार को तेज गति से भागने लगा. पुलिस टीम ने सरकारी वाहन पीछा कर कार सहित आरोपी चालक को दबोच लिया है.


पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें राजस्थान निर्मित किंगफिशर सुपर स्ट्रांग प्रीमियम बीयर टिन के 15 कार्टून जिसमें प्रत्येक कार्टून के अंदर 24 टिन, 96 टिन खुले पड़े, वाइट लेक वोडका 6 कार्टून जिसमें प्रत्येक कार्टून के अंदर 48 पव्वे, काउंटी क्लब डीलक्स व्हिस्की के 4 कार्टून जिसमें प्रत्येक कार्टून के अंदर 48 पव्वे मिलाकर कुल 456 टिन किंगफिशर सुपर स्ट्रांग प्रीमियम बीयर एवं 480 पव्वे अंग्रेजी शराब सहित 314 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किए. साथ ही अवैध परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया गया.


 अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी जोगेंद्र कुमार पुत्र धन्ना राम सुथार निवासी सुथारों की बेरी भूनिया पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में हेडकांस्टेबल अशोक कुमार , कमल प्रताप सिंह, कांस्टेबल वक्त सिंह, भेराराम ,रामेश्वर, अजय सिंह आरटी प्रशिक्षु मौजूद थे.


Reporter-  Avinash Jagnawat


यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.