Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में एक बार फिर चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय हो रहा है. बाइक पर सवार होकर बदमाश राह चलती महिलाओं को निशाना बनाते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर दे रहे हैं. चेन स्नेचिंग की एक ऐसी वारदात आज शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में हुई, जहां बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश एक महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए. बदमाशों की यह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- उदयपुर:सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में, कांग्रेस का हल्ला बोल


दरअसल यह घटना प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अरविंद नगर की है, जहां अलसुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक महिला की गले से करीब 11 ग्राम वजनिय सोने की चेन खींच ली और फरार हो गए. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. 


पीड़िता अरविंद नगर निवासी प्रियंका जोशी सुबह 7 बजे बच्चों को स्कूल बस में बैठाने के लिए घर से बाहर निकली थी. बच्चों को बस में बिठाने के बाद जब वह घर लौट रही थी इस दौरान बाइक पर सवार हो तीन बदमाश वहां पहुंचे. इनमें से एक नकाबपोश बदमाश ने प्रियंका का पीछा किया और सोने की चेन पर झपट्टा मारकर छीन कर भाग गया. 


प्रियंका कुंच समाज पाती इससे पहले वे फ़रार हो गए. वारदात की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें बाइक सवार तीन बदमाश वारदात को अंजाम देने देते हुए कैद हुए है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.


Reporter: Avinash Jagnawat