Dungarpur : राजस्थान के डूंगरपुर जिले (Dungarpur News) के सदर थानांतर्गत गड़ा मोरैया गांव में एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. महिला के 2 दिन पहले ही बैंक एटीएम कार्ड आया था और ठगों ने उसके खाते से 2.63 लाख रुपये ऑनलाइन पार कर लिए. ठगी की शिकार हुई महिला गंगा बरंडा अपने पति के साथ गुरुवार को एसपी ऑफिस पंहुची और एएसपी को उसने पूरा घटनाक्रम (Rajasthan Crime) बताते हुए कार्रवाई की मांग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद स्टूडेंट कैसे होंगे प्रमोट? डोटासरा ने दिया ये जवाब...


महिला ने बताया कि उसके डुंगरपुर शहर में एसबीआई बैंक में खाता है, जिसका एटीएम कार्ड उसने बनवाया था. दो दिन पहले ही उसे एटीएम कार्ड मिला था. इसके बाद 1 जून को उसके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए एटीएम कार्ड के वेरिफिकेशन के नाम पर गुमराह करते हुए ओटीपी लिया और उसके खाते से तीन बार ट्रांजेक्शन किया. 


महिला ने बताया कि उसके खाते से पहली बार में 99 हजार 902 रुपये, दूसरी बार में 99 हजार 189 रुपये 86 पैसे ओर तीसरी बार 63 हजार 264 रुपये 44 पैसे निकाल लिए. इसके बाद महिला ने घटना को लेकर अपने पति को बताया, जिस पर उन्होंने सदर थाने (Dungarpur Police) में रिपोर्ट दी गई है. वहीं, इसके बाद आज पीड़ित महिला अपने पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उसने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौपते हुए ऑनलाइन ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan: CM गहलोत के सामने भिड़े धारीवाल-डोटासरा, एक-दूसरे को देख लेने तक की दी धमकी