Chittorgarh: अज्ञात कारणों से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
शहर के चंदेरिया थाना स्थित रीको इंडस्ट्रीज एरिया में बीती रात्रि एक युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की तबीयत बिगड़ जाने से उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
Chittorgarh: शहर के चंदेरिया थाना स्थित रीको इंडस्ट्रीज एरिया में बीती रात्रि एक युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की तबीयत बिगड़ जाने से उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर खटीक समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं. जो इस पूरे मामले में मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदेरिया थानांतर्गत हनी मार्बल में काम करने वाले मदन लाल खटीक निवासी नारेला की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई है. वहीं उसका साथी रतनलाल कीर निवासी बोलो का सावता की तबीयत बिगड़ जाने से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
मौत का कारण कमरे में सिगड़ी जलाना बताया जा रहा है. जिससे दम घुटने की आशंका लगाई जा रही है. सूचना पर डीएसपी बुधराज टांक, चंदेरिया थानाधिकारी कैलाश चंद्र जाब्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं. मामले पुलिस जांच कर रही है. साथ ही खटीक समाज के लोग भी जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर इकट्ठा हुए. जो वार्तालाप कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
Report: Deepak Vyas