सीएम गहलोत का बीजेपी पर तंज, कांग्रेस मुक्त की बात करने वाले एक दिन खुद मुक्त हो जाएंगे
शुक्रवार से शुरू हो रहा कांग्रेस का नव संकल्प शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री और नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान अशोक गहलोत ने बताया कि राजस्थान के लिए ऐतिहासिक घड़ी आयी है.
उदयपुर: शुक्रवार से शुरू हो रहा कांग्रेस का नव संकल्प शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री और नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान अशोक गहलोत ने बताया कि राजस्थान के लिए ऐतिहासिक घड़ी आयी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिविर के लिए राजस्थान के मेवाड़ की धरती को चुना है. इसके लिए सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सात सालों में देश के हालात सबके सामने हैं. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कांग्रेस पार्टी का यह चिंतन शिविर देश के हालातों पर चिंतन करने के लिए बुलाया गया है. गहलोत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूछा जाता है की कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया, तो मैं कहना चाहता हूं कि जो कांग्रेस मुक्त की बात करते हैं एक दिन वो खुद मुक्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भाजपा का हमला, पूनिया बोले- सोनिया गांधी गहलोत का इस्तीफा करें स्वीकार
राजस्थान की घटनाओं के पीछे बड़ी साजिश
राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों और हिंसक विवादों पर भी मुख्यमंत्री गहलोत अपनी बात रखीं. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में FIR दर्ज करना अनिवार्य की गई है, इसलिए प्रदेश में आंकड़े बढ़ते नजर आ रहे हैं. हमे बढ़े आंकड़े की चिंता नहीं करते. हमने थानों में स्वागत कक्ष बनाए हैं. राजस्थान की घटनाओं के पीछे बड़ा षड्यंत्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर देश को संबोधित करना चाहिए कि हिंसा बरदाश्त नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: 10 जून को राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव, BJP के ये चार सांसद होंगे रिटायर्ड
मंत्री रामलाल जाट बोले- अशोक गहलोत खुद अभी युवा हैं
प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहाचिंतन शिविर में किसानों युवाओं देश की आर्थिक राजनीतिक हालातों पर विस्तार से चर्चा होगी. चिंतन मनन से जो रोडमैप तय होगा उस पर आने वाले दिनों में पार्टी अपनी रणनीति तैयार करेगी. युवाओं की पार्टी में भूमिका के सवाल पर प्रभारी मंत्री जाट ने कहा कि जब वैक्यूम होता है तब युवाओं को भूमिका मिलती है.जैसे राजीव गांधी को ज़िम्मेदारी मिली थी, राजस्थान में तो ऐसा कुछ नहीं है. अभी तो अशोक गहलोत ख़ुद ही युवा है. उनकी एनर्जी युवाओं से बढ़कर है.