Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान की गरासिया जनजाति के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लड़कियों को शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहना होता है और बच्चा पैदा करना होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एक प्रदेश की एक अनोखी प्रथा है, जिसकों दापा प्रथा कहा जाता है, जो प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही और पाली में काफी प्रचलित है. इसके अनुसार, लड़कियां 12 से 15 साल की उम्र में अपनी पसंद के लड़के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर देती हैं. वहीं, जब बच्चा हो जाता है, तो शादी करवा दी जाती है. 


इस अनोखी प्रथा की वजह से किशोरावस्था में गर्भवती होने से प्रसव के दौरान कई लड़कियों की मौत हो जाती है. दापा प्रथा के अनुसार, लड़कियां एक को छोड़कर किसी दूसरे के साथ भी लिव इन में रह सकती हैं, जिससे वे यौन रोग की भी शिकार हो जाती हैं. 



यह प्रथा राजस्थान के आदिवासी इलाकों में कई सालों से चली आ रही है. इस प्रथा के मुताबिक,  लड़की खुद अपनी पसंद का लड़का चुनती है. गणगौर अवसर के दौरान लगने वाले मेले में दोनों अपने पसंदीदा साथी को चुनते हैं.



इस वक्त लड़कियां की उम्र 12 से 15 साल होती है. साथ ही लड़के भी उनके हमउम्र होते हैं.वहीं, दोनों बिना विवाह के साथ पति-पत्नी की तरह रहते हैं, जिससे प्रजनन क्षमता का परीक्षण किया जाता है. हालांकि शादी का कोई प्रमाण नहीं होता है और लड़के वालों को लड़की के परिवार को रुपये देने होते हैं, जिसको दापा कहते हैं. यह प्रथा आदिवासी लोगों में निभाई जाती है. यहां पर प्रथा के नाम पर बाल विवाह करवाया जा रहा है, जो कानून एक अपराध है. ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है.