Pratapgarh: जुलाई 2021 में सिद्धपुरा जीएसएस पर मेंटेनेंस ऑपरेटिंग का कार्य करते हुए गंभीर करंट लगने से घायल हुए बिजली निगम (Bijli Nigam) के ठेकाकर्मी की 27 दिन के संघर्ष के बाद जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में मौत हो गई थी. संविदाकर्मी हितेश लबाना को ठेकेदार की लापरवाही और पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराने पर कार्य के दौरान करंट लगने से वह गंभीर घायल हो गया था और उसकी मौत हो गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- REET को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन, Upen Yadav बोले- रीट का डाटा किया जाएगा सार्वजनिक


आज बड़ी संख्या में लबाना समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बिजली निगम की लापरवाही और आर्थिक सहायता नहीं देने के कारण ठेकाकर्मी की मौत होना बताया है. हितेष लबाना और परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों और श्रीलवसेना लबाना समाज द्वारा 12 जुलाई को जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ और अधीक्षण अभियंता बिजली निगम प्रतापगढ़ को भी ज्ञापन देकर आर्थिक सहायता की मांग की थी. 


लेकिन ठेकेदार की तरफ से बिल के तहत आर्थिक सहायता नहीं देने और ठेकककर्मी हितेश लबाना के इलाज नहीं होने के कारण जिला अस्पताल प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) में 30 जुलाई 2021 को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी. प्रशासन एवं ठेकेदार द्वारा हमें यह आश्वासन दिया गया था कि इसके इलाज में जितना भी खर्चा आएगा वह हम ठेकेदार से दिलवाया जाएगा लेकिन इलाज के अभाव में ठेकाकर्मी की मौत हो गई और जितना भी पेसा लगा उसमें से हमें प्रयाप्त आर्थिक सहायता नहीं मिली है. इसी को लेकर आज लबाना समाज के लोगों द्वारा जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और ठेकेदार और बिजली निगम द्वारा मृतक हितेश लबाना के इलाज के लिए जो बिल का भुगतान करने का आश्वासन दिया था, उन बिलों का भुगतान करवाने की मांग की है.