Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिला कलेक्ट्रट (Pratapgarh district collectorate) में शुक्रवार को छोटीसादड़ी प्रधान सपना मीणा और उप प्रधान विक्रम आंजना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे उनके समर्थकों ने कलेक्टर को ग्राम पंचायत करणपुर कला के सरपंच केरिंग सिंह मीणा की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच (Fair investigation) करा दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. पिछले दिनों जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय के करणपुरा कला गांव के सरपंच केरिंगसिंह मीणा की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले को लेकर जिले में राजनीतिक बढ़ती जा रही है. सरपंच मीणा की मौत के मामले में सरपंच के परिवार ने छोटीसादड़ी प्रधान सपना मीणा के पति पर हत्या करने का आरोप लगाए हैं. वहीं बीजेपी द्वारा भी पिछले दिनों हत्या के खुलासे की मांग को लेकर पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में ज्ञापन (Memorandum) सौंपा गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी मामले में छोटीसादड़ी प्रधान सपना मीणा और उप प्रधान विक्रम आंजना ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा को करणपुर कला सरपंच केयरिंग सिंह मीणा की हत्या का खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. 


यह भी पढ़ें- निगम के ठेकाकर्मी के उपचार के दौरान हुई थी मौत, लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


ज्ञापन में प्रधान सपना मीणा ने आरोप लगाए हैं कि भारतीय जनता पार्टी और मृतक के परिजन मिलकर उसके पति पर आरोप लगा रहे हैं. जिससे उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है. प्रधान ने कहा कि जांच के नाम पर मेरे पति को 5 दिनों से पुलिस ने थाने में बिठा कर रखा है. प्रधान सपना मीणा ने साथ ही कहा कि उनके निर्दोष पति को फसाने व उन्हें सामाजिक और राजनीतिक रूप से बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. सपना मीणा ने कलेक्टर से मांग की है कि पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा कर षड्यंत्र में शामिल लोगों को गिरफ्तार करें. 


Report-Vivek Upadhyay