Dholpur: बाढ़ के बाद गांव में नजर आया मगरमच्छ, ग्रामीण हुए भयभीत
मकान मालिक के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद मगरमच्छ कमरे से बाहर निकलकर पास में बने पानी के गड्डे में घुस गया.
Dholpur: चंबल नदी में आई बाढ़ (Flood) के बाद नदी से मगरमच्छों का गांव में आना शुरू हो गया हैं. चंबल नदी का पानी उतरने के बाद मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में आकर घरों में घुस रहे हैं. राजाखेड़ा क्षेत्र के महदपुरा गांव के एक घर में शनिवार दोपहर मगरमच्छ को देखा गया.
बाढ़ का पानी उतरने के बाद जब श्री कृष्ण शर्मा ने पहली बार भूसे के कमरे को खोला तो उसमें मगरमच्छ बैठा हुआ दिखा. इसके बाद मगरमच्छ कमरे के बाहर बने पानी के गड्ढे में चला गया. वहीं, ग्रामीणों ने मगरमच्छ के आने की सूचना वन विभाग (Forest department) को दी जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर गांव पहुंची. जिसने कड़ी मशक्कत कर सुरक्षित मगरमच्छ के बच्चे को रेस्क्यू किया.
यह भी पढ़ेंः Dholpur : तेज रफ्तार बस ने दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत
हाल ही में आई बाढ़ के बाद जब नदी का पानी उतर गया तो पानी के बहाव में आया एक मगरमच्छ उनके भूसे के कमरे में घुस गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद जब घर के मालिक ने पहली बार भूसे के कमरे को खोला तो उसमें मगरमच्छ बैठा हुआ दिखाई दिया. मगरमच्छ को देख घबराए मकान मालिक ने शोर मचाया.
मकान मालिक के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद मगरमच्छ कमरे से बाहर निकलकर पास में बने पानी के गड्डे में घुस गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी और वन विभाग की टीम ने पहुंचकर सुरक्षित मगरमच्छ के बच्चे को रेस्क्यू कर वापस से चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया.
Reporter- Bhanu Sharma