Dungarpur: डूंगरपुर जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. वहीं, अधिकारीयों को अपूर्ण कार्यों को 28 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश के साथ मनरेगा में अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों के 100 दिन पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- अच्छी खबर: कांसली-जगदीशपुरा 100 फीसदी कोरोना टीकाकरण वाली ग्राम पंचायत घोषित


डूंगरपुर जिले (Dungarpur News) के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा जिला कलक्टर शुभम चौधरी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. 


बैठक में कलक्टर चौधरी ने समस्त विकास अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्य क्रियान्वयन में कोई समस्या आती है तो तुरंत लिखित में सूचना देवे जिसका समय रहते समाधान किया जा सके. वहीं, कलेक्टर चौधरी ने महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्य को ऑनलाइन एवं अपूर्ण कार्य को 28 फरवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य देते हुए उन्हें पूर्ण करवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यरत श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण करवाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. 


यह भी पढ़ें- BJP पर बरसे खाचरियावास, कहा- मोदी जी ने देश के 12 बजा दिए हैं


उन्होंने योजना में श्रमिक नियोजन, महिला मेट नियोजन, और कार्य अपूर्ण और पूर्ण पर ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए चल रहे समस्त योजनाओं के कार्यों का प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojna), स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबर्न मिशन, विधायक मद, सांसद मद, 14 वा और 15 वित्त और अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्ण कार्यों की उपयोगिता और पूर्णता प्रमाण पत्रों को 28 फरवरी तक भिजवाने के निर्देश दिए. 


बैठक में उन्होंने नवीन पंचायत समिति भवन व नवीन ग्राम पंचायत भवनों को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए अच्छे कार्यों के संकलन कर भेजने के निर्देश दिए. इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता गणेशलाल, अधिशासी अभियंता अजय भार्गव, श्री किशन नोगिया, सहायक अभियंता विनायक बन्धु चौबीसा, समस्त विकास अधिकारी, सहायक अभियंता उपस्थित थे.
Report- Akhilesh Sharma