Dungarpur: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पीपलादा लेमडिया गांव में एक युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फंदे पर लटके बेटे को बचाने मां ने दांतली से रस्सी काट दी लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अभी कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के सदर थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि पीपलादा फला लेमडिया निवासी 32 वर्षीय मगनलाल कलासुआ एक माइंस पर मजदूरी का काम करता है. 6 दिन पहले मगन की पत्नी हाजु अपने 2 बेटों को लेकर अपने पीहर सिद्डी भाटड़ा गई थी. घर पर मगन के साथ उसकी मां मीरा, 12 वर्षीय बेटी सपना और 9 वर्षीय निशा घर पर अकेले थे. गुरुवार रात के समय मां और दोनों बच्चे घर के आगे के भाग में सोए थे, जबकि मगन घर के अंदर के भाग में सोया था. 


यह भी पढ़ें- Horoscope: इन राशियों के लिए आज मुसीबत बन सकता है दोस्तों का साथ, पढ़ें अपना राशिफल


 


इस दौरान मगन के कमरे से कुछ आवाज आई तो मगन की मां मीरा ने उठकर कमरे में जाकर देखा तो उसका बेटा मगन लकड़ी के पाट से रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ था. बेटे को इस तरह से लटका देख उसके होश उड़ गए, जिस पर मां मीरा ने दांतली उठाई और रस्सी को काट दिया. इधर मीरा के चिल्लाने से आसपास के लोग एकत्रित हो गए. वहीं, ग्रामीण मगन को गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. इस दौरान डॉक्टर ने जांच के बाद मगन को मृत घोषित कर दिया.


आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं 
इसके बाद मगन के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. इधर परिजनों की सूचना पर सदर थाने से एएसआई नरेंद्रसीह, कॉन्स्टेबल गोविंदसिंह रात को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. वही घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, आज सुबह वापस परिजन और पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे, जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतक के भाई नारायणलाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर मगनलाल की मौत के बाद उसके चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.


Reporter- Akhilesh Sharma