मां के आंचल से बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पूरे गांव में फैली सनसनी
कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान चारण ने बताया कि सुबह थाने पर सूचना मिली की भंडारिया गांव में एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है. सुचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया.
Dungarpur: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारिया गांव (Bhandariya Village) में एक युवक ने मां की साड़ी का फंदा बनाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढे़ं- प्रेमी ने दुष्कर्म कर प्रेमिका की हत्या कर दी, मफलर ने खोला राज, जानिए पूरी घटना
कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान चारण ने बताया कि सुबह थाने पर सूचना मिली कि भंडारिया गांव में एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया.
क्या कहना है मां का
पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली तो मृतक की मां हुरज रोत ने बताया कि उसका बेटा (18 वर्षीय) हरीश पुत्र नाथू रोत मजदूरी का काम करता है. कल शाम को हरीश ने अपने पिता से बात करने के लिए मोबाइल फोन लिया था. इसके बाद रात को खाना खाकर सो गया था. सुबह जब हरीश की मां उठी तो देखा की हरीश अपनी खाट पर नहीं है, जिस पर उसकी मां ने उसकी तलाश की. इस दौरान घर के सामने करीब 300 से 400 मीटर दूरी पर नीम के पेड़ पर मां की साड़ी के फंदे से हरीश लटका हुआ मिला.
पेड़ से हरीश का शव लटका होने की सुचना मिलने पर मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई. इधर पुलिस ने मौके से शव को उठवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं मृतक का पिता बस ड्राइवर है, जिसके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
Reporter- अखिलेश शर्मा