Dungarpur News: सागवाड़ा विधायक की बेटी की कार पर हमला, बाल-बाल बची जान
मेघ तालाब गड़ा पट्टापीठ के पास झाड़ियों में छुपे हुए हथियारबद्ध करीब 7 से 8 बदमाश निकले, जिन्होंने उसकी कार पर लट्ठ से हमला कर दिया.
Dungarpur: जिले में भारतीय ट्राइबल पार्टी (Indian Tribal Party) से सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर (MLA Ram Prasad Dindor) की बेटी की कार पर बीती देर रात को करीब 7 से 8 हथियारबद्ध बदमाशों ने हमला कर दिया लेकिन बेटी ने हिम्मत जुटाकर कार को भगा ले गई. हमले में कार के आगे का शीशा टूट गया है, लेकिन उनकी बेटी बाल-बाल बच गई. पुलिस अब मामले में हमलावर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
पीड़ित महिला आशा डामोर (37 वर्ष) निवासी कोदरिया हाल सीमलवाड़ा ने बताया कि बुधवार को वह कोदरिया गांव गई थी, जहां उसके घर का काम चल रहा है जबकि उसके पति बंशीलाल डामोर अपने ससुर विधायक रामप्रसाद डिंडोर के साथ थे. वहीं, उसके दो बच्चे सीमलवाड़ा घर पर थे. कोदरिया में काम के चलते उसको देर हो गई, जिस कारण आशा देर रात को कार लेकर अकेली सीमलवाड़ा घर जाने के लिए निकल गई.
यह भी पढे़ं- Pratapgarh: सुहागपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़के-लड़की ने लगाई फांसी, जांच शुरू
कोदरिया से करीब 5 किमी आगे जाते ही मेघ तालाब गड़ा पट्टापीठ के पास झाड़ियों में छुपे हुए हथियारबद्ध करीब 7 से 8 बदमाश निकले, जिन्होंने उसकी कार पर लट्ठ से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाश कार को रुकवाने का प्रयास करने लगे लेकिन आशा ने हिम्मत जुटाकर कार को भगाते हुए आगे कुछ दुकानों के पास रोकी. जहां उसने पूरी घटना मौजूद लोगों को बताई. इसके बाद उसने अपने पति बंशीलाल डामोर को भी फोन पर पूरी घटना के बारे में बताया. सूचना पर धंबोला थाने पुलिस भी मौके पर पंहुच गई और तालाब के आसपास के इलाके में छानबीन की लेकिन मौके पर कोई बदमाश नहीं मिला.
हमले में आशा की वेगेनार कार के आगे का शीशा टूट गया है लेकिन गनीमत रही कि उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई. आशा पूर्व में जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी है. लोगों ने बताया कि रात के समय आये दिन सुनसान सड़कों पर बदमाश लोग घूमते हैं, जो अकेले वाहनधारी के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reporter- Akhilesh Sharma