Dungarpur: NH-48 पर अवैध शराब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पल्टा, चालक की मौके पर ही हुई मौत
बिछीवाडा थाना क्षेत्र के एनएच-48 पर लहणा घाटी में बीती रात अनियंत्रित होकर अवैध शराब से भरा एक ट्रक पलट गया.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur News) जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के एनएच-48 पर लहणा घाटी में बीती रात अनियंत्रित होकर अवैध शराब से भरा एक ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मौके से शराब के 302 कार्टन शराब के जप्त किये है. जप्त शराब की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है. पुलिस (Dungarpur Police) ने ट्रक चालक के शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थानाधिकारी रणजीत सिंह (Ranjit Singh) ने बताया कि बीती रात एनएच-48 पर लहणा घाटी में एक ट्रक के पलटने की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौत हो चुकी थी. वहीं सड़क पर शराब के कार्टन और मूंगफली की बोरिया फैली हुई थी. साथ ही पुलिस ने मृतक चालक की पहचान उसके जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हिमाचल प्रदेश निवासी नरेश सिंह के रूप में की है. थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि ट्रक चालक नरेश सिंह मूंगफली की आड़ में अवैध शराब तस्करी कर रहा था लेकिन हादसा होने से शराब तस्करी का खेल सामने आया है.
यह भी पढ़ें - Corona Vaccine Booster Dose: Dungarpur में कोरोना बूस्टर डोज शुरू, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने लगवाया पहला डोज
थानाधिकारी रणजीत ने बताया कि मौके से हरियाणा निर्मित शराब के 302 कार्टन जप्त किए है. वहीं कुछ कार्टन में भरी शराब की बोतलें टूट भी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि जप्त शराब की कीमत करीब 21 लाख रूपये है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक और शराब को जप्त करके थाने पर रखवाया है. वहीं मृतक चालक के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है और मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें - Dungarpur Corona Update: आज आए 46 नए पॉजिटिव केस, 6 दिन आंकड़ा पंहुचा 109
लहणा घाटी में खजुरी के पास एक ट्रक पलट गया जिसमें चालक की नीचे दबने से मौत हो गई और ट्रक में पीछे मूंगफली के कट्टों के नीचे शराब भरी हुई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क के किनारे कर ट्रेफिक खुलवाया गया. ट्रक से शराब के 302 कार्टन जप्त किये गए है और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
Reporter: Akhilesh Sharma