Udaipur: उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के नयागांव के नवसर्जित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के उदघाटन और प्रथम नये उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह रतनू के पद भार ग्रहण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ दयाराम परमार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परमार ने कहा कि आमजन के राजस्व सहित अन्य काम स्थानिय स्तर पर ही पूरे हो जाए और उन्हें अपने कार्यों के लिए दर दर भटकना नहीं पड़े यही राज्य सरकार की मंशा है.इस बात को ध्यान में रखते हुए नयागांव में उपखण्ड कार्यालय खुलवाया गया है, जिससे नयागांव में आज एक नया आयाम शुरू हुआ है. नयागांव पंचायत समिति क्षेत्र की जनता को अपनी राजस्व और अन्य किसी भी आवश्यक कार्य के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना अब नहीं करना पड़ेगा, उपखण्ड स्तर के सभी कार्य अब यहां पर ही सम्पादित किए जा सकेंगे. उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बनने से नयागांव के लोगों को खेरवाड़ा तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह रतनू ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की अपेक्षा के अनुसार कार्य किया जाएगा तथा इस नए कार्यालय को सुव्यवस्थित रूप से चलाया जाएगा, साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे यह भी प्रयास किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दौरान विधायक डॉ दयाराम परमार ने नयागांव तहसील कार्यालय भवन में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर नायब तहसीलदार शिवराम पटेल ने अतिथियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया. साथ ही इस मौके पर नये उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह रतनू का विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने माला और साफ पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद उपखण्ड अधिकारी खेरवाड़ा लालाराम मीणा, तहसीलदार नयागांव शिवराम पटेल ने भी उपखण्ड अधिकारी को कुर्सी पर बैठाकर उन्हें पदभार ग्रहण करवाया.



समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार ,विशिष्ट अतिथि ने उपखण्ड अधिकारी नयागांव गोविन्द सिंह रतनू, उपखण्ड अधिकारी खेरवाड़ा लालाराम मीणा,पंचायत समिति सदस्य केशर देवी मीणा रही.
इस अवसर पर उप प्रधान लवकुश सालवी, विकास अधिकारी आरती गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी, जीजा देवी मीणा, नाथी देवी, मणी देवी मीणा, सरपंच सुरेश कुमार, रमण लाल भगोरा, अल्पेश डामोर, डॉ जगदीश मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के महासचिव मोहनलाल औदिच्य, हीरालाल गमेती, अजय डामोर, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष धर्मिचन्द पाण्डोर अनुसूचित जाति ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लाल मेघवाल, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी यशवन्त डामोर, प्रकाश जैन, सतीश कुमार जैन,लक्ष्मण डामोर, नटवरलाल खराडी, नाथूसिंह गरासिया मुलीराम अंसारी, पूर्व सरपंच मनसुख डामोर सहित पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें. कार्यक्रम के अंत में प्रधान कमला परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.


Reporter - Avinash Jagnawat


यह भी पढ़ें स्कूल संस्था प्रधान रात में फोन कर करता था अश्लील टिप्पणियां, शिक्षिका ने कराया मुकदमा दर्ज