मोदी सरकार की बंपर स्कीम, कैंसर समेत 6 बीमारियों का होगा फ्री ट्रीटमेंट, बस करना होगा ये काम
डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि जिलेभर के सभी सीएचसी और पीएचसी पर ऑनलाइन हैल्थ कार्ड बनाएं जा रहे है. इसके लिए 30 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा और हाथों-हाथ यह कार्ड तैयार हो जाएगा.
Dungarpur : राजस्थान के डूंगरपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and health department), 30 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का अब हैल्थ कार्ड (health cards) बनाएगा. इस कार्ड के साथ लोगों की सभी पुरानी और लगातार चल रही बीमारियों के साथ उनकी दवाइयों का डेटा बेस () तैयार किया जाएगा. बीपी, शुगर, कैंसर समेत 6 तरह की रूटीन बीमारियों से जूझ रहे, मरीजों को उनके घर पर ही दवाइयां मिलेगी. वहीं ऐसे मरीज जिनके ऑपरेशन की जरूरत है उनका मुफ्त में ऑपरेशन भी होगा.
यहां भी पढ़ें : पिंक सिटी जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों का भ्रमण, 2 साल बाद सबसे अधिक संख्या
हैल्थ कार्ड से कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकेगा. कार्ड की आईडी से उस मरीज के बीमारियों का पूरा डेटा सामने आ जाएगा. यह कार्ड आधार कार्ड से भी जुड़ा रहेगा. इससे डॉक्टर को मरीज की पुरानी बीमारियों और दवाइयों का पता चल सकेगा. डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि जिलेभर के सभी सीएचसी और पीएचसी पर ऑनलाइन हैल्थ कार्ड बनाएं जा रहे है. इसके लिए 30 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा और हाथों-हाथ यह कार्ड तैयार हो जाएगा.
मरीज का डेटा तैयार होने पर घर बैठे मिलेगी दवाई
सीएमएचओ ने बताया कि बीपी, शुगर, कैंसर, अस्थमा, हार्ट से जूझ रहे मरीजों को हर महीने दवाई की जरूरत रहती है. उनकी एक तरह की दवाई ही चलती है. ऐसे मरीजों का डेटा तैयार होते ही उनका पूरा रिकॉर्ड रहेगा और उनके बताए गए पते पर दवाइयों को भिजवाया जा सकेगा.
यहां भी पढ़ें : बच्चों की वैक्सीन पर सीएम गहलोत का ट्वीट, कहा- मुझे प्रसन्नता हैं कि पीएम ने हमारी मांग को स्वीकार कर घोषणा की
डूंगरपुर में किस बीमारी के कितने मरीज मिले
सीएमएचओ डॉ शर्मा के मुताबिक अब तक 66 हजार 891 घरों का सर्वे पूरा कर लिया है. इसमें 2 लाख 64 हजार 29 लोगों का सर्वे किया गया है. इसमें बीपी के 2 हजार 988, शुगर के 1 हजार 349, बीपी और शुगर दोनों के 278, कैंसर के 3 और सीवीडी कार्डियोलॉजी का 1 मरीज मिला है. वहीं बीपी के 26 हजार 360, शुगर के 12 हजार 184, बीपी-शुगर दोनों के 4 हजार 984, ब्रेस्ट कैंसर के 405, ऑरल कैंसर के 1 हजार 126, सर्वाइकल कैंसर के 393 संदिग्ध मरीज है. इन मरीजों की हर 3 महीने में जांच होगी और बीमारी की स्थिति पर नजर रखी जायेगी.
Report : Akhilesh Sharma