उदयपुर में हनुमान मंदिर की छत पर युवकों ने बनाया नॉनवेज, फेंकी हड्डियां
उदयपुर शहर में हनुमान मंदिर की छत पर नॉनवेज बनाने और हड्डियों को मंदिर परिसर में फेंकने का सनसनी मामला सामने आया. मामले की जानकारी मिलते ही भूपालपुरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समुदाय विशेष के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
Udaipur: राजस्थान के उदयपुर शहर में हनुमान मंदिर की छत पर नॉनवेज बनाने और हड्डियों को मंदिर परिसर में फेंकने का सनसनी मामला सामने आया. मामले की जानकारी मिलते ही भूपालपुरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समुदाय विशेष के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
शांत झीलों के शहर उदयपुर में शुक्रवार को सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ते-बिगड़ते बच गया. स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सुजबुज और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पूरा मामला परवान चढ़ने से पहले ही ठंडा हो गया. दरअसल शहर के अलीपुरा इलाके में स्थित सामुदायिक भवन के पास बने हनुमान मंदिर पर समुदाय विशेष के दो युवको ने नॉनवेज बनाया.
यह भी पढ़ें: ट्रोल होती उर्फी जावेद को मिली रेप की धमकियां, कहा- ब्रालेट पहनूं या नहीं पहनूं, आपको क्या मतलब?
इसके बाद उन्होंने उसका कचरा भी मंदिर परिसर में ही फेंक दिया. क्षेत्रवासियों और स्थानीय पार्षद कुसुम पंवार को जब इसका पता चला तो पहले उन्होंने अपने स्तर पर उनसे समझाइश कर उन्हे भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने के लिए पाबंद किया, लेकिन वे अपनी हरकत से बाज नहीं आए.
इस पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मंदिर के बाहर जमा हो गए. लोगों ने भूपालपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी जरनैल सिंह, भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने समुदाय विशेष के दोनों ही युवकों को हिरासत में ले लिया और समझाइश कर लोगों को शांत किया. पुलिस ने क्षेत्रिय पार्षद कुसुम पंवार की रिपोर्ट के आधार पर धारा 295 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
डीएसपी जरनैल सिंह ने बताया कि हिरातस में लिए गए युवक नाजिम शेख और जाकिर हुसैन बिहार के रहने वाले है. यहां रहकर वे मजदूरी का काम करते हैं. अपने 5-6 अन्य मजदूर साथियों के साथ अलीपुरा स्थित सामूदायिक भवन में ही रह रहे थे. इनके बारे में क्षेत्रिय पार्षद कुसुम की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच जारी है.
Reporter- Avinash Jagnawat