Udaipur News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मानगढ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करने को लेकर अब राजस्थान में गरमाने लगी है. मामले को लेकर  कांग्रेस पार्टी के स्टीयरिंग कमेटी के मेम्बर रघुवीर सिंह मीणा ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी और भाजपा नेताओं पर जम कर निशाना साधा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आए थे. वही पीएम के दौरे से पहले भाजपा नेताओं ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने को लेकर कई बड़े बड़े बयान दिए. लेकिन उनके बयान की हवा निकल गई.


मीणा ने कहा कि पीएम ने आदिवासी समाज की भावनाओं से खिलवाड़ किया  गया है. मानगढ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलाने के लिए अब कांग्रेस पार्टी आन्दोनल करेगी. आपको बता दें कि मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग को लेकर सचिन पायलट तक केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं. 


मानगढ़ को लेकर सियासत, राठौड़ ने उठाया सवाल - गहलोत तीसरी बार CM, उन्हें अब तक क्यों नहीं याद आई ?


वही हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर मामले पर नाराजगी जतायी और पीएम मोदी के साथ साथ सीएम अशोक गहलोत से भी सवाल पूछे. बेनीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग लगातार सरकार से की जा रही थी और सभा में तीन राज्यों के लोगों जिसमें अधिकतर आदिवासी आंचल के लोगों को इसी भरोसे के साथ वहां लाया गया था की आप मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करेंगे मगर नहीं किया गया. 


17 जनवरी 2023 तक शनि देव की चार राशियों पर टेढ़ी नजर, रहें सतर्क