पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद से राजस्थान में गर्माया मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का मुद्दा
Udaipur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम के दौरे पर पहुंचे थे जहां केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से मानगढ़ धाम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत धूणी वंदना कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया था. यहां लोगों को उम्मीद थी इस आदिवासी इलाके को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा ना हो सका
Udaipur News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मानगढ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करने को लेकर अब राजस्थान में गरमाने लगी है. मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के स्टीयरिंग कमेटी के मेम्बर रघुवीर सिंह मीणा ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी और भाजपा नेताओं पर जम कर निशाना साधा.
उन्होने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आए थे. वही पीएम के दौरे से पहले भाजपा नेताओं ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने को लेकर कई बड़े बड़े बयान दिए. लेकिन उनके बयान की हवा निकल गई.
मीणा ने कहा कि पीएम ने आदिवासी समाज की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है. मानगढ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलाने के लिए अब कांग्रेस पार्टी आन्दोनल करेगी. आपको बता दें कि मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग को लेकर सचिन पायलट तक केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं.
मानगढ़ को लेकर सियासत, राठौड़ ने उठाया सवाल - गहलोत तीसरी बार CM, उन्हें अब तक क्यों नहीं याद आई ?
वही हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर मामले पर नाराजगी जतायी और पीएम मोदी के साथ साथ सीएम अशोक गहलोत से भी सवाल पूछे. बेनीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग लगातार सरकार से की जा रही थी और सभा में तीन राज्यों के लोगों जिसमें अधिकतर आदिवासी आंचल के लोगों को इसी भरोसे के साथ वहां लाया गया था की आप मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करेंगे मगर नहीं किया गया.
17 जनवरी 2023 तक शनि देव की चार राशियों पर टेढ़ी नजर, रहें सतर्क