Rajsamand: राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में श्री नाथ जी मंदिर (Shrinathji Temple) सहित कुंभलगढ़ (Kumbhalgarh) में दर्शनार्थी सहित पर्यटक पहुंच रहे हैं. अधिकांश गुजराती पर्यटक यहां पहुंचे हैं, इन दिनों कुंभलगढ दुर्ग पर गुजराती पर्यटकों की रेलमपेल लगी हुई है. जिसके चलते क्षेत्र की होटल भी लगभग हाउसफुल है. रविवार को भी दुर्ग पर 10 हजार से भी ज्यादा पर्यटकों ने भ्रमण किया, जिसके चलते दुर्ग मार्ग से लेकर प्रताप चौराहा, केलवाड़ा तालाब मार्ग और बीड की भागल रास्ते पर ट्रैफिक जाम लगा रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं आज सुबह से ही पर्यटकों का जमावड़ा बाजार में देखने को मिला, जिसको लेकर केलवाड़ा थाना पुलिस जाप्ते ने मुस्तैदी से व्यवस्था सुचारू करवाने में कानून व्यवस्था संभाले हुए हैं. दिवाली के दूसरे दिन खेखरे के बाद से लाभपंचमी तक पर्यटक श्री नाथ जी मंदिर नाथद्वारा दर्शन करने पहुंचे और कुंभलगढ दुर्ग पहुंचे. जहां हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंचने से आसपास की होटलों में अपने परिवार दोस्तों के साथ घूमने निकलते हैं, हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचने से यहां के स्थानीय लोगों को भी काफी अच्छा खासा रोजगार मिल रहा है. कोरोना काल के बाद पहली बार इतनी भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से पर्यटन व्यवसायी भी काफी उत्साहित हैं.


यह भी पढ़ेंः 20 साल बाद पुष्कर की जनता से रूबरू होंगे PM Modi, वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित


ऊंट की सवारी का भी दिखा क्रेज, संग्रहालय में रही भी रेलमपेल
कुंभलगढ दुर्ग भ्रमण के बाद पर्यटक क्षेत्र के आसपास स्थानीय लोगों द्वारा करवाई जा रही केमल राइडिंग का भी लुप्त उठाया. वहीं क्षेत्र के सिक्कों के संग्रहालय में भी अपने परिवार और बच्चों के साथ गए और सिक्कों की जानकारी ली. अलसुबह से कुंभलगढ जंगल सफारी और साइड सीन भी पर्यटकों ने देखा, जहां पर इन्हें कई वन्यजीव भी देखने को मिले.


पर्यटकों ने हेलीकॉप्टर राइडिंग का भी उठाया लुफ्त 
कुंभलगढ़ में हेलीकॉप्टर राइडिंग की शुरुआत भी इन दिनों हुई है. प्राइवेट कंपनी द्वारा दिन में 20 बार हेलीकॉप्टर राइडिंग कराई जा रा रही है. इन दिनों कुंभलगढ़ पहुंचने वाले पर्यटक हेलीकॉप्टर राइटिंग कर घूमने आने का भरपूर लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं. पर्यटकों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है, जहां पर्यटक सुबह से ही कुंभलगढ़ दुर्ग पहुंच कुंभलगढ़ दुर्ग को निहार रहे हैं.