Udaipur: देर रात बदमाशों ने किया हंगामा, मामला थाने में दर्ज
यह मामला थाना क्षेत्र के कदमताल ग्राम पंचायत के सांगठ गांव का है और जहां देर रात दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश शराब की दुकान पर पहुंचे.
Udaipur: उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने एक शराब की दुकान के बाहर जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही दुकान के पास स्थित होटल के बाहर खड़े वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मां-बेटे को चपेट में लिया, महिला की मौत
बताया जा रहा है कि यह मामला थाना क्षेत्र के कदमताल ग्राम पंचायत के सांगठ गांव का है. जहां देर रात दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश शराब की दुकान पर पहुंचे. जहां बदमाशों ने दुकान से शराब देने की मांग की है लेकिन निर्धारित समय बाद पहुंचने पर दुकान संचालक ने उन्हें शराब देने से मना कर दिया.
इस पर गुस्साए बदमाशों ने शराब की दुकान के बाहर जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने दुकान के बाहर शराब की बोतल फोड़ी. बदमाशों का हुड़दंगई यहीं नहीं रुका और उन्होंने शराब की दुकान के पास स्थित होटल के बाहर खड़े कुछ वाहनों के शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलने पर गोगुंदा थाने के हेड कांस्टेबल जय सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने होटल संचालक विक्रम सिंह झाला की रिपोर्ट पर तीन बदमाशों को के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Avinash Singh