Rajasthan live News: उदयपुर में 24 घंटे ओर निलंबित रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने जारी किया आदेश
Rajasthan live News, 17 August 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन अहम है. स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी के बाद शहर में हुए उपद्रव से जुड़े मामले में नगर निगम और यूडीए क्षेत्र में आने वाले स्कूल और कॉलेजो में अवकाश के आदेश जारी कर दिए गए हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Rajasthan live News in hindi, 17 August 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी के बाद शहर में हुए उपद्रव से जुड़े मामले में नगर निगम और यूडीए क्षेत्र में आने वाले स्कूल और कॉलेजो में अवकाश के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर विरोध जताया जा रहा है. राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan News: उदयपुर में हुई चाकूबाजी से जुड़ा मामला. घायल देवराज को कार्डियक आईसीयू से किया गया शिफ्ट. एमरजेंसी आईसीयू में किया गया है शिफ्ट. देवराज की हालत बताई जा रही है गंभीर.
Rajasthan News: उदयपुर से बड़ी खबर,
शहर में 24 घंटे ओर निलंबित रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने जारी किया आदेश
18 अगस्त को रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा आदेश,
उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में बाधित रहेंगी इंटरनेट सेवाएंRajasthan News: आसाराम के स्वास्थ्य लाभ के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था, लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल के चलते अब एम्स अस्पताल से उन्होंने डिस्चार्ज ले लिया है. एम्स से डिस्चार्ज देने के बाद आसाराम को कड़ी सुरक्षा के साथ जोधपुर के सेंट्रल जेल में भेजा गया. राजस्थान हाई कोर्ट से पैरोल मिलने के बाद अब राजस्थान से महाराष्ट्र जाने के लिए उन्होंने पैरोल की फॉर्मेलिटी को पूरा करना होगा. हो सकता है कि जिस तरीके से आसाराम का स्वास्थ्य है तो महाराष्ट्र जाने में भी एक-दो दिन का समय लग सकता है.
Rajasthan News: बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर
रानाराव तलाब में हुआ दुःखद बड़ा हादसा,
तलाब में चार बच्चियों की डूबने से हुई मौत,
सभी की उम्र 13 से 18 वर्ष,
सीओ नोखा हिमांशु शर्मा सहित टीमे मौक़े पर,
चारों के शव को निकाला गए,
नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झँवर भी मौक़े पर मौजूदRajasthan News: कस्टम विभाग के 17IRS अधिकारियों के तबादले
उपायुक्त और सहा. आयुक्तों के किए तबादले
उपायुक्त देवेंद्र मीना को प्रतिकरापवंचन SIIB,REIC लगाया
उपायुक्त निष्ठा शर्मा को आईसीडी कोनकोर लगाया
सहा.आयुक्त राजेश कुमार परनामी को JGSEL लगाया
सहा.आयुक्त राकेश जैन को जोधपुर लगाया
ICD कोनकोर व राजसीको जोधपुर की दी जिम्मेदारी
AC रामनरेश महेला,प्रेमराज मीना,आरके मीना और
शंकरा रमन बीपी,को एयरपोर्ट पर लगायाRajasthan News: भाजपा विधायक गोपाल शर्मा का बयान
यह लड़ाई शांति और शांति के बीच है
मुसलमान से हमारी कोई लड़ाई नहीं है मुसलमान हमारे भाई हैं
लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं
पीड़ित परिवार को लाखों में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी
शास्त्री नगर भट्टा बस्ती में अवैध रूप से बांग्लादेशी रोहिंग्या रह रहे हैं
रवि नायर ने परिवार को राशन देने की व्यवस्था की जाएगीRajasthan News: शास्त्री नगर इलाके में युवक दिनेश मौत मामला,
युवक के परिजन को सरकारी नौकरी की घोषणा,
सरकारी आवास की घोषणा,
आर्थिक मुआवजा भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा,
विधायक गोपाल शर्मा ने की घोषणा,उदयपुर की घटना को लेकर राज्य सरकार गंभीर
घटना में घायल छात्र की हालत बनी हुईं हैं नाजुक
उच्च स्तर के निर्देश के बाद प्लेन भेजा जा रहा उदयपुर
एसएमएस के वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम को लेकर जायेगा प्लेन
साथ ही, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी जयपुर से की जा रही मॉनिटरिंग