Rajasthan live News:राजस्थान मिशन 25 को साधने के लिए पीएम मोदी, योगी और राजनाथ सिंह के बाद जेपी नड्डा 8 अप्रैल को सांगरिया में भरेंगे चुनावी हुंकार

जी राजस्थान वेब टीम Sun, 07 Apr 2024-11:36 pm,

Rajasthan live News, 07 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने राजस्थान में अपने सभी कद्दवार नेताओं को मिशन 25 के लिए सियासी रण में उतार दिया है. इसे लेकर 8 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मरुधरा के हनुमागढ़ में चुनावी रैली करेंगे.

Rajasthan live News, 07 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने राजस्थान में अपने सभी कद्दवार नेताओं को मिशन 25 के लिए सियासी रण में उतार दिया है. इसे लेकर  8 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मरुधरा के हनुमागढ़ में चुनावी रैली करेंगे. ... Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें..


 

नवीनतम अद्यतन

  • बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा की उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जनसभाएं का कार्यक्रम जारी

     

  •  बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024 
    कांग्रेस ,भारत आदिवासी पार्टी से करेगी गठबंधन 
    बांसवाड़ा लोकसभा और बागीदौरा विधानसभा उपचुनान में करेगी गठबंधन 
    राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक्स पर दिया बयान 
    भारत के लोकतंत्र और और संविधान को बचाने का दिया बयान 
    अब कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अरविंद डामोर कल  वापस लेंगे अपना नामांकन
     बागीदौरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भी खींचने  लगे अपना नामांकन

     

  • कांग्रेस ने किया BAP को समर्थन का ऐलान 
    बांसवाड़ा- डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस देगी समर्थन
     कल नाम वापस लेंगे कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर
     BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत के समर्थन में होगी नाम वापसी
     विधानसभा उपचुनाव में भी BAP को कांग्रेस देगी समर्थन
    कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने किया ऐलान

  • राजस्थान में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभाओं का कार्यक्रम जारी
     (श्रीगंगानगर+हनुमानगढ़)
    समय- शाम 04:30 बजे
    स्थान- धान की मंडी, संगरिया, हनुमानगढ़, राजस्थान

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल मरुधरा दौरे पर 
     श्रीगंगानगर के संगरिया पहुंचेंगे  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
     संगरिया में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
    भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलाण के समर्थन में करेंगे सभा 
    बीजेपी की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर रहेंगी मौजूद

  • लोकसभा आम चुनाव-2024 
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा
    16 मार्च से अब तक अलग-अलग एजेंसियों की ओर से की कार्रवाई
    प्रथम 3 सप्ताह में ही 538 करोड़ मूल्य की वस्तुओं की जब्ती
    2019 में लोकसभा चुनाव की तुलना में 1047 फीसदी ज्यादा जब्ती
    2019 में आचार संहिता की 75 दिनों की अवधि में 51.42 करोड़ की हुई थी जब्ती

  • लोकसभा आम चुनाव-2024
    आचार संहिता के दौरान 538 करोड़ की सीजर
    अवैध नकद राशि, नशीली दवाएं (ड्रग्स), शराब, कीमती धातुएं
    मुफ्त वितरण की जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज) जब्त की

     

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-
    भारत का हाथ बताया आतंकवाद एक समस्या है. इसका समांधन भारत है .आतंकवादियों का राम नाम सत्य भी करते है .भारत ही कर सकता है. हम लोग सही जगह पहुंचते है कांग्रेस के लोग बिरयानी खिलाते थे पवित्र धरती पर कम्यनिष्ठो का क्या काम है. बंगाल में समाप्त हो गए राजस्थान शक्ति और भक्ति के देश में इनका का क्या काम है याह विश्व में भारत का नाम है. कोई दुश्मन भारत में घुस सकता है क्या क्योंकि मोदी जी की सरकार है कश्मीर में धारा 370 समाप्त हो गई है. पत्थर मा रने वाले गायब है. दस करोड़ को उज्ज्वला का लाभ 12 करोड़ किसानों सम्मान निधि का लाभ चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न भी मोदी जी ने दिया है.

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा देश में सभी स्थानों पर पहले से परिणाम के बारे में आश्वस्त है. लोग एक ही बात बोलते है. फिर एक बार मोदी सरकार प्रतिस्पर्दा केवल बढ़त के लिए है 2014 के पहले के भारत और बाद के भारत को देखा .है ब्रिटेन के समाचार पत्र ने लिखा पाकिस्तान में कुख्यता आतंकवादी को मारा गया है.

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-
    बंगाल में समाप्त हो गए.राजस्थान शक्ति और भक्ति के देश में इनका का क्या काम है याह.विश्व में भारत का नाम है.कोई दुश्मन भारत में घुस सकता है क्या.क्योंकि मोदी जी की सरकार है.कश्मीर में धारा 370 समाप्त हो गई है.पत्थर मा रने वाले गायब है.दस करोड़ को उज्ज्वला का लाभ.12 करोड़ किसानों सम्मान निधि का लाभ

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-
    आज खिंवादास की धरा खिंवा राम जी की पवित्र धरती है इस प्रणाम करता हूं. देश के प्रति मोदी जी का भाव है इसे हमे और मजबूत करना है. 19 अप्रैल को स्वामी जी को भारी वोटो से जितना है. कोई दूसरा चुनाव लडने की हिम्मत नही करे इतने वोटो से जिताना है.

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-
    चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न भी मोदी जी ने दिया है.  हमे विकसित सीकर बनाना है. स्वामी जी सीकर की आवाज संसद में रखते है. रंग बिरंगा नही भारत का एक ही रंग है. स्वामी जी ने देश और समाज के लिए समर्पित कर दिया मोदी जी ने जीवन देश के ले दे दिया. समाज में कुरोत्यो को दूर करने का काम स्वामी जी ने किया. शालीनता के धनी है.. इस प्रकार का जन प्रतिनिधि मिलन दुर्लभ है.आप सौभागशाली है. जैसे ही टिकेट मिली हमने कहा जीत पक्की है. अब जीत बढ़त से कर कम्युनिष्ठो की विदाई कर देना है.

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-
    कोई दुश्मन भारत में घुस सकता है क्या
    क्योंकि मोदी जी की सरकार है
    कश्मीर में धारा 370 समाप्त हो गई है
    पत्थर मा रने वाले गायब है
    दस करोड़ को उज्ज्वला का लाभ
    12 करोड़ किसानों सम्मान निधि का लाभ

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-
    परम गौभक्त माना बाबा की पावन धरा को नमन
    चुनाव चल रहा है देश में सभी स्थानों पर पहले से परिणाम के बारे में आश्वस्त है
    लोग एक ही बात बोलते है फिर एक बार मोदी सरकार
    प्रतिस्पर्दा केवल बढ़त के लिए है
    2014 के पहले के भारत और बाद के भारत को देखा है
    ब्रिटेन के समाचार पत्र ने लिखा
    पाकिस्तान में कुख्यता आतंकवादी को मारा गया है.भारत का हाथ बताया.आतंकवाद एक समस्या है इसका समांधन भारत हैआतंकवादियों का राम नाम सत्य भी करते है.भारत ही कर सकता है.हम लोग सही जगह पहुंचते है.कांग्रेस के लोग बिरयानी खिलाते थे.बंगाल में समाप्त हो गए.राजस्थान शक्ति और भक्ति के देश में इनका का क्या काम है. याह विश्व में भारत का नाम है.

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-
    भारत माता की जय
    वंदे मातरम्
    माना बाबा की जय
    भैरो महाराज की जय
    खाटूश्याम बाबा की जय
    जीन माता की जय
    सालासर बालाजी की जय
    शाकमभरी माता की जय

  • उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे लाखनी,जनसभा को करेंगे संबोधित.सुमेधानंद सरस्वती सहित भाजपा नेताओ ने किया स्वागत.

  • रींगस सीकर:

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ देर में आएंगे लाखनी,

    माणा बाबा जोहड़े में  जनसभा को करेंगे संबोधित, 

    योगी को सुनने उमड़ रही है भीड़,

    प्रत्याशी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में हो रही सभा,

    खंडेला विधायक सुभाष मील, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी सभा स्थल पर मौजूद

  • रींगस सीकर:

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ देर में आएंगे लाखनी,

    माणा बाबा जोहड़े में  जनसभा को करेंगे संबोधित, 

    योगी को सुनने उमड़ रही है भीड़,

    प्रत्याशी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में हो रही सभा,

    खंडेला विधायक सुभाष मील, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी सभा स्थल पर मौजूद

  •  राजनाथ सिंह ने कहा- शुभकरण चौधरी को सांसद चुनकर संसद में भेजे.क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावी तरीके से रखेंगे.पहली बार शुभकरण चौधरी को भाषण देते देखा है.जिसके बाद मुझे इन पर विश्वास है.

  • शीश झूकाकर आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं : राजनाथ सिंह

  • झुंझुनूं :केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पिलानी में, भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में सभा, पिलानी के उत्सव मैदान में चल रही है सभा, जिले के तमाम बीजेपी नेता मंच पर मौजूद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उद्धबोधन शुरू.

     

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रोड शो, भाजपा चुनावी कार्यालय से निकला काफिला, हजारों समर्थकों का जुलूस निकला मुख्य बाजारों में, जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया जा रहा है अभिनन्दन, खुली जीप में मुख्यमंत्री कर रहे हैं व्यापारियों का अभिवादन, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि जीप में मौजूद.

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-

    महिला आरक्षण विधेयक भाजपा ने पारित किया

    35 फीसदी आरक्षण हर वर्ग की महिलाओं को मिलेगा

    भाजपा पर आरोप लगाने वाले अपनी गिरेबान में देखे कांग्रेस...उन्होंने केवल अपने परिवार का ध्यान रखा है...गरीब का नहीं...

    जम्मू कश्मीर को आतंकवाद का गढ़ बनाया था कांग्रेस ने

    देश में एक ही आवाज है...जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे..पांच सौ साल बाद अयोध्या में रामलला ने इस बार होली भी खेली है....2014 के पहले का भारत पहचान का मोहताज था....लेकिन आज दुनिया गुणगान कर रही है...एक वोट देश की तकदीर और तस्वीर बदलने में अहम है....

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-

    गरीबों का कल्याण हो रहा है

    नौजवानों को आजीविका मिल रही है

    राम कृष्ण हुए ही नहीं ये कांग्रेस कहती है

    मीरा ने पूरा जीवन कृष्ण भक्ति में समर्पित किया

    हम राम और कृष्ण के बिना जीवन की कल्पना नहीं करते है

    कांग्रेस एक स्वयं समस्या है

    कांग्रेस समस्या देती है लेकिन मोदी समाधान देते है

    कांग्रेस कर्फ्यू लगाती थी...कांग्रेस का डीएनए है कर्फ्यू

    यूपी में पूरी तरह शांति है...विकसित भारत का संकल्प है हमारा...भारत ग्लोबल पावर बन रहा है...इसके लिए प्रबल नेतृत्व भी चाहिए...11 दिन का समय शेष बचा है...19 अप्रैल को भाजपा को वोट दें...तीसरी बार मोदी को देश की जनता पीएम बनाने का रही है....महिला आरक्षण विधेयक भाजपा ने पारित किया

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-

    देश से नक्सलवाद आतंकवाद खत्म

    कश्मीर में पत्थर मारना बंद हुआ

    राजस्थान की डबल इंजन की सरकार बनने से राजस्थान को लाभ हो रहा है

    गरीबों के मकान बन रहे है

    कांग्रेस शासन में गरीबों के हकों पर डाका डाला

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-

    मोदी सरकार भारतीय समाज की अभिव्यक्ति है

    दस साल पहले कल्पना थी दुनिया में भारत का सम्मान होगा...लेकिन आज सम्मान हो रहा है

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-

    विधानसभा चुनाव में में लालसोट आया था

    लालसोट की जनता ने भाजपा को भारी मतों से जिताया

    डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग किया

  • मंत्री राज्यवधर्न सिंह राठौड़ का संबोधन

    मंत्री राज्यवधर्न सिंह राठौड़ ने कहा-

    पीएम मोदी दस साल से देश की जनता के लिए लड़ रहे है

    पूर्व में एक रुपया आता था तो दस पैसे मिलते थे

    लेकिन मोदी सरकार ने सौ रुपए भेजे तो पूरे मिल रहे है

    संविधान सुरक्षित रखना है तो मोदी की गारंटी पर भरोसा होना चाहिए

  •  किरोड़ीलाल मीणा बोले- दिल्ली का गुड़गांव बनेगा लालसोट

  • मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का संबोधन

    मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा-

    विधानसभा चुनाव में योगी लालसोट आए थे तो भाजपा प्रत्याशी 48 हजार से जीते थे

    मुझे उम्मीद है ये चुनाव भी भारी मतों से जीतेंगे

    तत्कालीन सरकार में भारी भ्रष्टाचार हुआ पेपर लीक हुए

    हमारी सरकार उन पर कार्यवाही कर रही है

    38 थानेदार गिरफ्तार किए

    गहलोत सरकार ने ERCP पर राजनीति की

  • लालसोट विधायक रामविलास मीणा,महवा विधायक राजेंद्र प्रधान ,चाकसू विधायक रामवतार बैरवा,बांदीकुई विधायक भागचंद सैनी मौजूद

  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे लालसोट सभा स्थल
     

    मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे मंच पर

  • रींगस सीकर 

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे लाखनी, 

    माणा बाबा जोहड़े में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित, 

    सभा स्थल पर जुटने लगी भीड़,

    सीकर सांसद प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में आयोजित हो रही जनसभा,

    खंडेला विधायक सुभाष मील, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी सभा स्थल पर मौजूद

  • दौसा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा भी पहुंचे सभा स्थल

  • दौसा
    लालसोट में सीएम आदित्य नाथ योगी की जनसभा
    योगी का हेलीकॉप्टर पहुंचा लालसोट
    पायलट कालेज में बने हेलीपेड पर उतरा हेलीकॉप्टर 
    कुछ देर में हेलीपेड से सभा स्थल पहुंचे सीएम योगी

  • लालसोट में यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ की सभा
    मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे मंच पर
    सांसद जसकोर मीणा भी पहुंची सभा में
    पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी,हेमसिंह भड़ाना,वीरेंद्र मीणा भी पहुंचे मंच पर

  • दौसा
    लोकसभा चुनाव 2024

    यूपी सीएम की लालसोट में जनसभा
    आदित्यनाथ योगी कुछ देर में पहुंचेंगे लालसोट
    हेलीकॉप्टर से आयेंगे योगी आदित्यनाथ
    भाजपाई जुटे है भीड़ जुटाने में
    फिलहाल सभा स्थल पर नही जुटी भीड़
    आदि से ज्यादा कुर्सियां है अभी खाली

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-

    मुगल सेनाओं के किलो में महाराजा सूरजमल ने भूसा भरने का काम किया था,

    विकसित भारत के लिये विकसित राजस्थान चाहिए और विकसित राजस्थान के लिए विकसित भरतपुर चाहिए

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-

    आपके वोट के सही इस्तेमाल ने देश की दिशा व दशा बदलती

    कांग्रेस अपने आप मे समस्या है

    आपका वोट राम मंदिर का निर्माण करता है ,आपको सीमा पर सुरक्षा और विकास भी देता है

    कोरोना काल का भी सीएम योगी ने किया जिक्र

    बोले- पीएम मोदी ने दी देश को दो बड़ी वैकसीन

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    सीएम योगी ने कहा-

    सुरक्षा सम्रद्धि विकास आजीविका और आस्था का भी सम्मान भी है

    योगी बोले कांग्रेस के लोग राम व कृष्ण पर सवाल उठाते है

    अब यूपी में कर्फ्यू नहीं लगता ,दंगा नहीं कावड़ यात्रा धूम धाम से निकलती है

    अयोध्या में राम मंदिर का कार्य हुआ

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-

    हम राम राम सा नहीं राम राम सत्य करते है आतंकवादियों का

    आज हाइवे रेलवे मेट्रो आईआईटी आईएम,हर घर नल ,कृषि सिंचाई योजना पीएम ने दी

    ईआरसीपी का जिक्र करते हुए राज्य सरकाऱ ने केंद्र सरकार ने समझौता लागू किया

  • सीएम योगी ने राम-राम सा कहकर भाषण किया शुरू

     

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का  हेलीपैड पर राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने किया स्वागत

    मंच पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ

    मंच पर योगी आदित्यनाथ का स्वागत ,महाराजा सूरजमल का चित्र व गदा भेंटकर स्वागत

  • सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर पहुंचा हलैना ,
    हेलीकॉप्टर हुआ लैंड ,मंच पर पहुचेंगे योगी

  • कांग्रेस ने गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं अर्जुनराम मेघवाल को बीजेपी ने टिकट दिया है.

    बीकानेर सीट की बात करें तो अर्जुनराम मेघवाल की यहां पकड़ अच्छी बताई जाती है. अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. चौथी बार भी बीजेपी ने अर्जुनराम मेघवाल को प्रत्याशी घोषित किया है. 

  • बीकानेर
    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे नाल हवाई अड्डे,
    केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया स्वागत,
    नाल से श्रीकोलायत के लिए हो रहे रवाना,
    कोलायत में जनसभा को करेंगे संबोधित

  • सीकर सीट पर कांग्रेस माकपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. सीकर में माकपा के अमराराम उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. वह चार बार विधायक रह चुके हैं.कांग्रेस ने माकपा के साथ इस सीट पर गठबंधन किया है.वहीं बीजेपी ने इस सीट से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को उम्मीदवार बनाया है.

     

  • कांग्रेस नेता सुशील शर्मा का पार्टी से इस्तीफा।
    प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ी।
    पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को सुशील शर्मा ने भेजा अपना इस्तीफा।

    बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं सुशील शर्मा।

  • आईपीएल के खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. विराट कोहली का फैन बताया जा रहा एक दर्शक सुरक्षा व्यवस्था को  पार करते हुए कोहली के पास पहुंच गया. जिससे अफरा तफरी मच गयी. आपको बता दें की सुरक्षा के लिए 300 से ज्यादा बाउंसर और सैंकड़ों पुलिसकर्मी मैदान के आसपास तैनात है. इसके बाद भी इतनी बड़ी चूक हो गई.

     

  • पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

     

  • बीजेपी ने भरतपुर सीट पर रामस्वरूप कोली को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव मे संजना जाटव पर दांव खेला है. भरतपुर (एससी)सीट रिजर्व सीट है. वर्तमान में इस सीट से सांसद बीजेपी से रंजीता कोली हैं. हालांकि इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है. 

     

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भरतपुर में

    हलैना में भाजपा की चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित,

    भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा,

    10.45 पर हलैना हेलीपेड पहुचने का कार्यक्रम,

    भाजपा का 25 हजार की भीड़ का दावा

  • राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर से रवाना
    विशेष विमान से सपरिवार हुए अयोध्या के लिए रवाना
    रामलला के दर्शन के लिए हुए रवाना

  • मील परिवार आज थामेगा भाजपा का दामन

    पूर्व विधायक गंगाजल मील आज करेंगे भाजपा ज्वाइन

    सूरतगढ़ से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं गंगाजल मील

    सूरत गढ़ प्रधान हजारी मील, पूर्व प्रत्याशी हनुमान मील,

    पंचायत समिति डायरेक्टर हेतराम मील होंगे भाजपा में शामिल

    करीब 2 दर्जन नेता आज होंगे भाजपा में शामिल

    प्रदेश भाजपा में आज फिर जॉइनिंग

    सुबह 10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पर जॉइनिंग कार्यक्रम

    विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के लोग ग्रहण करेंगे भाजपा की सदस्यता

  • हिंदू नववर्ष के मौके पर हिन्दू रणभेरी वाहन रैली आज, 

    रैली अचरोल से रवाना होकर केला का बास गांव पहुंचेगी
     
    रैली के दौरान कानून व्यवस्था के लिए भारी पुलिस जाब्ता

    3 ASP, 4 DYSP, 7 CI, 12 SI सहित 250 पुलिसकर्मियों का जाब्ता रहेगा तैनात

    अलवर,दौसा,भिवाड़ी व कोटपूतली-बहरोड़ से बुलाया जाब्ता

    हिन्दू रणभेरी वाहन रैली की ड्रोन से होगी की निगरानी

    पिछले साल ताला गांव में रैली पर हुआ था पथराव,

    SP ग्रामीण शांतनु कुमार कर रहे मॉनिटरिंग,

  • लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम 

    मुख्यमंत्री आज राजस्थान में चुनावी जनसभाएं करेंगे

    सुबह 11 बजे भरतपुर में जनसभा करेंगे

    दोपहर 12.50 बजे दौसा में जनसभा करेंगे सीएम

    दोपहर 2.30 बजे सीकर में जनसभा करेंगे सीएम योगी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link