Ghatol: बांसवाड़ा जिले में दिमागी रूप से बीमार युवक ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: यूक्रेन से लौटा राजस्थान के छात्रों का दल, मंत्री ममता भूपेश ने किया स्वागत


जानकारी के मुताबिक बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में एक मानसिक रूप से बीमार तेजमल कटारा नाम के शख्स ने खुदकुशी कर ली. वारदात के वक्त तेजमल कटारा घर पर अकेला था और उसने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरी घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों ने ली पुलिस को दी. राजमल एएसआई खमेरा थाना ने बताया मामले की जांच चल रही हैं. शुरूआती जांच में मामला खुदकुशी का ही माना जा रहा है लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है .


रिपोर्टर- अजय ओझा