Salumbar: उदयपुर के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की नवगठित ऋषभदेव पालिका के प्रथम अध्यक्ष मनीष मीणा और उपाध्यक्ष बदी देवी का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर खेरवाड़ा के विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दयाराम परमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. परमार ने कहा कि किसी भी नगर का विकास करने के लिए पहले योजना बनाना आवश्यक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि ऋषभदेव ग्राम पंचायत से  नगरपालिका ऋषभदेव होने से इसका दर्जा बढ़ गया है. इसके साथ ही सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंचों का भी दर्जा बढ़ कर सभापति, उप सभापति, पार्षद बन गए हैं. इनका पावर भी बढ़ गया है. इसके साथ ही राजस्व आय भी बढ़ गई है. अब ऋषभदेव गांव से ऋषभदेव नगर बन गया है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका बनते ही राज्य से नगर के विकास के लिए एक करोड़ रुपयों का बजट प्राप्त हुआ है. योजना बद तरीके से नगर का विकास करना आवश्यक है. नगरपालिका का मुख्य कार्य नगर की साफ, सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था करना है. 


डॉक्टर परमार ने कहा कि  उप जिला चिकित्सालय, गार्डन, नये सरकारी भवनों के लिए भूमि का होना आवश्यक है, बिना जमीन से  संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जमीन की व्यवस्था करें तो इसके लिए आने वाले बजट में कोशिश करने का आश्वासन दिया. समारोह में कोरोना के समय ऋषभदेव में जिन व्यक्तियों ने सहयोग दिया था, उनका मुख्य अतिथि डॉ दयाराम परमार ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. केशरियाजी के विभिन्न समाजों द्वारा विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार का साफा, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. 


यह भी पढ़ेंः Diwali 2022: दिवाली से पहले जोधपुर में जमकर लोग खा रहे पटाखें, रुपयों की परवाह नहीं
    
समारोह में  अतिथियों द्वारा नगरपालिका के पार्षदों का भी पगड़ी, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. नगरपालिका के नये और प्रथम सभापति मनीष मीणा, उप सभापति  बदी देवी को पदभार ग्रहण किया गया. इससे पूर्व  सभापति मनीष मीणा, अधिशाषी अधिकारी विदेश मंत्री ने अतिथियों का साफ, शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. 


समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, अध्यक्षता नगरपालिका ऋषभदेव के नये एवं प्रथम सभापति मनीष मीणा, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख सुन्दर भाणावत, जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा, गणपतसिंह राठौड़,विश्लया कोठारी, पूर्व प्रधान सालीगराम खराड़ी, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी अध्यक्ष बालुराम पूर्व उप प्रधान जयप्रकाश, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, वाणावत,अहारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा,उप पुलिस अधीक्षक डूंगरसिंह चूणडाव थे.  समारोह को सुंदर लाल भाणावत, कालूराम मीणा, पंचायत समिति प्रधान केशर देवी मीणा, बालुराम अहारी ने भी संबोधित किया. 


इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ, पूर्व उप निदेशक शिक्षा भूपेन्द्र कुमार जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के महासचिव मोहन लाल औदिच्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार मीणा, दिनेश मीणा, रवि भावा लोकेश बसेर,किशन जोशी, उपखण्ड केसरियाजी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ऋषभदेव नगरपालिका क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे. समारोह का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के महासचिव रुपलाल अहारी ने किया. सभापति मनीष मीणा ने अंत में धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया.