Udaipur: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur news) की घासा थाना इलाके में आज एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है. थाना क्षेत्र के वीरधोलिया गांव की नदी के पास मिट्टी में दबा एक नवजात मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि जब ग्रामीण नदी के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने मिट्टी से बाहर निकले हुए नवजात के हाथ और पैर को देखा. मिट्टी हटाई तो पता चला की नवजात जिंदा है और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग वहां पर जमा हो गए.


यह भी पढ़ेंः अजगर को कुल्हाड़ी से काटने की दर्दनाक तस्वीरें, छटपटाता रहा, लेकिन...


वहीं, गांव की महिलाओं ने नवजात को संभालते हुए शरीर पर लगी मिट्टी को साफ किया. नवजात की नाल तक नहीं काटी गई थी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुछ घंटे पहले ही उसका जन्म हुआ होगा और उसे यहां नदी में गाड़ दिया गया. 


ग्रामीणों ने पुलिस (Udaipur Police) को सूचना दी और नवजात को उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय पहुंचाया. यहां आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है और नवजात की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, घासा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाले लोगों की इस करतूत को देखकर हर ग्रामीण का दिल पसीजा हुआ है. 


Reporter- Avinash Jagnawat