ऑटो चालक से हुई एक लाख रुपए की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में ऑटो चालक से मारपीट कर ₹100000 की नकदी लूटने के मामले में हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ डकैत सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Udaipur: उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में ऑटो चालक से मारपीट कर ₹100000 की नकदी लूटने के मामले में हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ डकैत सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि भी बरामद कर ली है.
यह भी पढ़ें: Udaipur: देर रात बदमाशों ने किया हंगामा, मामला थाने में दर्ज
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी जरनैल सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम थाना क्षेत्र के होटल लेरोई के सामने इमरान ने अपने दो अन्य साथियों ने मिलकर ऑटो चालक मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद अल्लानूर के साथ मारपीट की और उससे ₹100000 की नकदी लूट कर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुवायना कर मामला दर्ज किया और आरोपियो की तलाश शुरू की.
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर सूरजपोल थाना इंचार्ज सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की टीमों ने शहर के विभिन्न इलाको में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इस दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी इमरान अपने साथियों के साथ केवड़ा की नाल में छिपा हुआ है.
इस पर पुलिस की टीम केवड़ा की नाल इलाके में पहुंची. जहा पुलिस ने किशनपोल रजा नगर निवासी इमरान उर्फ डकैत पिता बाबू खान, किशनपोल जरीना नगर कच्ची बस्ती निवासी भयु हुसैन पिता जुम्मा हुसैन और सेक्टर 9 स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी सलीम खान उर्फ भालू पिता अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई एक लाख की नकदी भी बरामद कर ली है. डीएसपी जनरैल सिंह ने बताया कि तीनों ही आरोपी नशे के आदि हैं और इसी के चलते नशे के लिए रुपये की जरूरत पड़ने पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी इमरान सूरजपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसकखिलाफ लूट, चोरी, मारपीट, अपहरण, आर्म्स एक्ट, जुआ और लपकागिरी के करीब दो दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज है. वहीं उसके साथी भयू के विरुद्ध भी शहर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
सूरजपुर थाना इंचार्ज सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शरीफ खान, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल सुमेर सिंह, शक्ति सिंह, प्रवीण कुमार, राघवेंद्र, हरफूल, हेमंत और चालक शिवकुमार ने अहम भूमिका निभाई.