Dungarpur में दहशत, मवेशियों के बाड़े में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
एक युवक ने मवेशियों के बाड़े में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रामसागड़ा थाना क्षेत्र के झेलाणा गांव में घर पर अकेले एक युवक ने मवेशियों के बाड़े में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार महेश डामोर उम्र 18 वर्ष निवासी झेलाणा अपने घर पर अकेला रहता था. माता-पिता गुजरात (Gujrat) में मजदूरी करते हैं.
यह भी पढ़ें-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का Rajasthan में असर, कई जिलों के रात के तापमान में गिरावट
मंगलवार शाम को महेश की बुजुर्ग दादी मवेशियों को बांधने गई तो देखा कि महेश घर के अंदर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ है, जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और गांव के लोग एकत्रित हो गए. रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली. वहीं परिजनों को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आज सुबह परिजनों के आने के बाद पुलिस (Police) ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम (postmortem) करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
Report-Akhilesh Sharma