चिंतन शिविर की प्रेस वार्ता में उठा पेपर लीक का मुद्दा, करिश्मा ने दिया करारा जवाब
कांग्रेस के चिंतन शिविर की प्रेस वार्ता में भी पेपर लीक का मुद्दा उठा. इस पर उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर ने योगी सरकार पर हमला बोला. करिश्मा ठाकुर ने कहा दो बार पेपर लीक के बावजूद सरकार के पास इसे रोकने की कोई योजना नहीं है.
उदयपुर: कांग्रेस के चिंतन शिविर की प्रेस वार्ता में भी पेपर लीक का मुद्दा उठा. इस पर उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर ने योगी सरकार पर हमला बोला. करिश्मा ठाकुर ने कहा दो बार पेपर लीक के बावजूद सरकार के पास इसे रोकने की कोई योजना नहीं है. देश भर में युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. युवाओं का भविष्य अंधकार में है, लेकिन बीजेपी और केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य की चिंता करने के बजाए महंगाई बढ़ाती जा रही है. महंगाई से आम लोग परेशान है.
करिश्मा ठाकुर ने पेपर लीक मामले को लेकर बताया कि राजस्थान में पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दिशा में एक्शन लिया है. उम्मीद करते हैं आने वाले दिनों में सरकार और सख़्ती करेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने नकल रोकने का काम हाथों हाथ लिया.ठाकुर ने कहा कि राजस्थान सरकार ने नकल रोकने के लिए कानून बनावा दी. राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है जहां नकल के खिलाफ कानून बनाया है.
यह भी पढ़ें: मंत्री रमेश मीणा का विवादित बयान, किरोड़ीलाल मीणा अपराधी हैं, जल्द होंगे गिरफ्तार
प्रियंका गांधी का टिकट फॉर्मूला देशभर में लागू हो- करिश्मा ठाकुर
कांग्रेस पार्टी में महिलाओं की भूमिका पर करिश्मा ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया. इससे समझा जा सकता है कि पार्टी में महिलाओं की प्राथमिकता सबसे ऊपर रखी गई है. प्रियंका गांधी का 40 फीसदी टिकट का फ़ॉर्मूला देश भर में लागू होना चाहिए.
कर्ज चुकाने का आ गया वक्त-सोनिया गांधी
कमेटी की राष्ट्रीय कार्यकारिक अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में पार्टी नेताओं को कड़ी नसीहत दी. नसीहत देते हुए साफ़ लहजे़ में कहा कि पार्टी ने नेताओं को बहुत कुछ दिया है, अब वक़्त पार्टी को कर्ज़ चुकाने का है. सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति में कही गई बात को आज खुले में दोहरते हुए कहा कि ऐसा समय आया है कि हमें संगठन हितों के लिए काम करना होगा. सबसे आग्रह है कि खुलकर अपने विचार रखें, लेकिन बाहर एक ही संदेश जाना चाहिए कि संगठन की मजूबती, मजबूत निश्चय और एकता का है.