लड़कियों के दिलों की धड़कन है Rajasthan के राजघराने का यह Actor, तस्वीरों पर फिदा हर कोई
नकुल मेहता राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं. लड़कियों के बीच इनकी पॉपुलैरिटी काफी है.
सोशल मीडिया पर भी इनका खासा बोलबाला (फोटो- इंस्टाग्राम)
टीवी की दुनिया में राजस्थान के नकुल मेहता छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी इनका खासा बोलबाला है. 38 साल के नकुल मेहता सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा' और 'इश्कबाज' के शिवाय के रोल में लड़कियों के दिलों की धड़कन बन चुके हैं. इनकी पत्नी का नाम जानकी पारेख है और बेटे का नाम सूफी है.
लड़कियों के बीच है काफी पॉपुलैरिटी (फोटो- इंस्टाग्राम)
नकुल मेहता राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं. लड़कियों के बीच इनकी पॉपुलैरिटी काफी है.
नकुल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने रहते (फोटो- इंस्टाग्राम)
नकुल मेहता के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. नकुल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने रहते हैं.
नकुल मेवाड़ के राजा पृथ्वीराज चौहान के राजपूत चौहान वंश से है ताल्लुक (फोटो- इंस्टाग्राम)
जानकारी के अनुसार, नकुल मेवाड़ के राजा पृथ्वीराज चौहान के राजपूत चौहान वंश से हैं. उनकी तस्वीरों में मिनटों में ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं.
नकुल मेहता नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड में समर सिंह ढिल्लन का किरदार भी निभा चुके (फोटो- इंस्टाग्राम)
नकुल मेहता के पिता पिता प्रताप सिंह मेहता 1971 के भारत-पाक युद्ध में शामिल थे. बता दें कि नकुल मेहता 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' में समर सिंह ढिल्लन का किरदार भी निभा चुके हैं.