Pratapgarh: प्रतापगढ़ शहर में 2 दिन पहले लूट की नीयत से एक व्यापारी पर पत्थरों से हमला कर घायल करने के मामले में फरार दोनों बदमाशों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बीती 24 सितंबर को शहर के एमजी रोड स्थित सोहन मार्ट के संचालक अतुल और रोहित पालीवाल अपने कर्मचारियों के साथ प्रतिष्ठान पर कार्य में व्यस्त थे तभी बाइक सवार 2 युवक आए और गाली-गलौज करने लगे. 


यह भी पढे़ं- Idana Mata Temple: खुले चौक में देवी करती है अग्नि स्नान, देखने वालों की होती है मनोकामना पूरी, आखिर क्या है चमत्कार


बेवजह झगड़े पर उतारू इन युवकों ने अपने साथ लाए बैग में से बड़े-बड़े पत्थर निकाले और अतुल पालीवाल पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में अतुल के सर पर चोट आई और खून बहने लगा, जिससे वह बेसुध होकर गिर पड़ा. बाद में उसे जिला चिकित्सालय ले जा कर उपचार करवाया गया. इस मामले में रोहित पालीवाल की ओर से कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया था. 


मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी श्यामलाल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि हमलावर धारियाखेड़ी निवासी विजय मीणा और जुनी बगड़ावत निवासी अविनाश मीणा है. तभी से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी. आज पुलिस को दोनों बदमाशों के जिला चिकित्सालय के बाहर आने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.


Reporter- Vivek Upadhyay