PV Sindhu Wedding: एक दूजे के हमसफर बनें पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता, शादी की पहली तस्वीर आई सामने, यहां होगा ग्रैंड रिसेप्शन
PV Sindhu Wedding: भारत की महिला बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता शादी के बंधन में बंध चुके हैं . सिंधु ने बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता के साथ उदयपुर में सात फेरे लिए. उनकी रॉयल वेडिंग में रक्षामंत्री राजनाथ समेत कई दिग्गज हस्तियों पहंची.
PV Sindhu Wedding: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु फाइनली शादी के बंधन में चुकी हैं. पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता का जन्मों-जन्मों का साथ हो गया है. 22 दिसंबर को दोनों ने उदयपुर में सात फेरे लिए. पी वी सिंधु बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता की शाही शादी में राजनाथ सिंह ने शिरकत कर कपल को आशीर्वाद दिया.
शादी में दोनों के परिवार सहित दोस्त व अन्य मेहमान Raphaels Hotel में मौजूद रहे. शादी समारोह को पूरी तरह निजी रखा गया था. इससे पूर्व शनिवार शाम को प्री वेडिंग-फंक्शन के तहत संगीत व मेहंदी के कार्यक्रम हुए थे. इस शाही डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब 24 दिसंबर को हैदराबाद में दोनों का रिसेप्शन होगा.
सिंधु की शादी की सभी रस्में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ सम्मपन हुई. शाम को वरमाला हुई और रात में कपल ने सात फेरे लिए. मेहमानों को शादी में साउथ इंडियन खाने के साथ-साथ मेवाड़ी व राजस्थानी व्यंजन भी सर्व किए गए थे. शादी में मेहमानों में कई बड़े सेलिब्रिटीज के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन कुछ ही खास मेहमान वहां पहुंचे. इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां जाकर जोड़े को आशीर्वाद दिया. अब सभी खेल, राजनीति और फ़िल्म जगत से जुडी हस्तियां हैदराबाद में होने वाले रिसेप्शन में शामिल हो सकती हैं.
पीवी सिंधु ने जहां सात फेरे लिए हैं, वहां पर भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी शादी की थी. सिंधु की वेडिंग काफी ग्रैंड हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी समारोह उदयपुर के 3 अलग-अलग महलों में हुआ. इसके लिए झील महल, लीला महल और जग मंदीर को बुक किया गया था.