Rajasthan Crime: उदयपुर के गोगुन्दा इलाके में चचेरी बहनों के आत्महत्या करने के मामले की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इलाके में 'द केरेला स्टोरी' मूवी की तर्ज पर नाबालिग बच्चियों का ब्रेन वॉश कर उन्हें अन्य धर्म की और प्रेरित करने की प्रबल संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मामले में पुलिस ने यूपी के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य की तलाश जारी है. हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता को देखकर हर पहलू पर जांच कर रही है.



उदयपुर के गोगुन्दा थाना इलाके में दो नाबालिग बच्च्यिों के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उत्तरप्रदेश के हापुड से शहवाज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.



SP योगेश गोयल ने बताया कि इस मामले में परिजनों द्वारा व्यक्त की गई आशंका के बाद पुलिस ने जब दोनों बच्चियों के मोबाइल और इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाले तो दोनों बच्चियों ने अपने नाम बदलकर अनीसा और मुस्कान रखना सामने आया.



पुलिस ने बताया कि इस दौरान दोनों बच्चियों द्वारा आरोपी युवक से 3 हजार से ज्यादा कॉल करना भी सामने आया. दोनों बच्चियों की कॉपियों में कुरान की आयतें और उर्दू के शब्द भी लिखे हुए मिले.



परिवार के सदस्यों ने यह संभावना जताई की दोनों बच्चियां बंद कमरे में नमाज भी पढ़ने लगी थी और उनके व्यवहार में भी बदलाव आ गया था. वे अपनी मां को भी अम्मी कहकर संबोधित करने लगी थी.



ऐसे में परिजनों ने बताया कि बच्चियों से दबाव बनाकर रुपये भी आरोपी द्वारा ऐंठे गये हैं और लगातार रूपयों की मांग की जा रही थी. उसी के चलते दोनों ने आत्महत्या जैसा संगीन कदम उठाया.



एसपी गोयल ने बताया कि इंस्टाग्राम से लड़कियों की दोस्ती मुस्लिम समुदाय के युवकों से हुई. हालांकि उनके व्यवहार में बदलाव कैसे आया और कैसे वह अन्य धर्म के प्रति आकर्षित हुई इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है.



पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. ऐसे में अब पुलिस ने बच्चियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए है. उसी के आधार पर जांच की जा रही है.



गहलोतों का गुडा गांव में 10 नवम्बर को हुई इस सनसनीखेज घटना में 16 और 18 साल की चचेरी बहनों का फिल्मी अंदाज में ब्रेन वॉश करने का मामला अब क्षेत्र में भी तूल पकड़ रहा है.



स्थानीय लोग भी इसमें एक बड़े गिरोह के शामिल होने की संभावना मान रहे हैं. इसको लेकर लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया और गोगुन्दा एसडीएम को ज्ञापन सोप मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.