Rajasthan Crime: उदयपुर के होटल में थाईलैंड से आई लड़की, कमरा नंबर 104 में आधी रात में हुआ कांड
Rajasthan Crime: उदयपुर में ट्यूरिस्ट वीजा पर लेकसिटी आई थाईलैंड की लड़की के साथ हुई वारदात को लेकर खुलासा हुआ है, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानें क्या है पूरा मामला.
Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर में ट्यूरिस्ट वीजा पर लेकसिटी आई थाईलैंड की लड़की पर फायरिंग मामले में खुलासा हुआ. इस मामले का जांच सुखेर थाना पुलिस कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चारों आरोपी और थाईलैंड की युवती एक होटल में पार्टी कर रहे थे.
वहीं, इस दौरान नशे में युवती ने एक हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर को काट लिया और नाखून लगा दिए. पहली बार काटने पर हिस्ट्रीशीटर राहुल ने कुछ नहीं कहा लेकिन दूसरी बार नशे में युवती की ओर से जोर से काट लेने पर गुस्से में आकर राहुल ने गोली मार दी. ऐसे में गोली चलने की आवाज पूरे होटल में गूंजी, जिसके बाद चारों युवक डर गए और होटल से निकलते वक्त वह सभी कैमरे में कैद हुए.
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि थाईलैंड की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती अपनी एक सहेली के साथ कुछ दिन पहले ट्यूरिस्ट वीजा पर उदयपुर आई थी. दोनों सहेलियां माली कॉलोनी 100 फीट रोड़ स्थित एक होटल वीर पैलेस में रुकी हुई थीं. यह युवती शुक्रवार रात लगभग 1 बजे माली कॉलोनी होटल से एक टैक्सी लेकर सुखेर के रत्नम पैलेस होटल गई, जहां पर होटल के कमरे (Room No. 104) में तीन दोस्तों के साथ शराब पार्टी की.
इसके बाद इस युवती को गोली लगने से घायलावस्था में तीन युवक एक निजी अस्पताल में छोड़ कर भाग गए. निजी चिकित्सालय ने इस युवती को प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त एमबी चिकित्सालय में रेफर कर दिा गया. जहां चिकित्सकों ने आपातकालीन ऑपरेशन कर उसकी पसली में फंसी गोली को बाहर निकाली.
वहीं, पुलिस ने जांच करते वक्त दोनों जगहों के सीसीटीवी फुटेज को निकलवाए. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अहमदाबाद की तरफ भागे है, जिसके चलते पुलिस टीम अहमदाबाद गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही युवती को होटल में बुलाया था, जहां शरबा पी और फिर राहुल ने झगड़े के बाद युवती को गोली मार दी.
पुलिस जांच में सामने आया कि यह युवती पहले भी उदयपुर और जयपुर आ चुकी है और चारों आरोपी नशा करने के आदी हैं, जिसमें राहुल हिस्ट्रीशीटर है. इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि थाई युवती उदयपुर वैश्यावृति करने की नीयत से आई थी. वह कई शहरों में जा चुकी है.