Udaipur news: जिला कलक्टर पहुंचे स्वतंत्रता सैनानियों के घर, सुनाया मुख्यमंत्री का संदेश
Udaipur news: राजस्थान के उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल बुधवार शाम शहर में निवासरत स्वतंत्रता सैनानियों के घर पहुंचे. इस दौरान दोनों स्वतंत्रता सेनानियों से खूब बातें की और उनके अनुभव जाने.
Udaipur news: राजस्थान के उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल बुधवार शाम शहर में निवासरत स्वतंत्रता सैनानियों के घर पहुंचे. उन्होंने छोटी ब्रह्मपुरी निवासी स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदिच्य और सेक्टर 4 हिरण मगरी निवासी स्वतंत्रता सैनानी ललित मोहन शर्मा के घर पहुंच कर उन्हें शॉल ओढ़ा और माला पहना कर सम्मानित किया. इस दौरान एडीएम शैलेश सुराणा ने भी नारियल भेंट कर स्वतंत्रता सेनानियों के आशीर्वाद लिया. कलक्टर ने स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान कर उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश सुनाया. जिला कलेक्टर ने इस दौरान दोनों स्वतंत्रता सेनानियों से खूब बातें की और उनके अनुभव जाने.
दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने भी जिला कलेक्टर को स्वतंत्रता संग्राम के अपने अनुभव सुनाए. जिन्हें सुनकर जिला कलेक्टर अभिभूत दिखे. कलेक्टर ने दोनों को अपने निवास पर आने का न्यौता दिया और कहा कि वह उनसे मिलकर गौरव महसूस कर रहे हैं और उनसे मिलकर नई ऊर्जा मिली है. जिला कलेक्टर ने यह भी कहा कि वह दोबारा दोनों के घरों पर जाकर और वक्त बिताएंगे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और कहा कि नई पीढ़ी को आपसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.
यह भी पढ़े- World News: बिल्ली को जान से मारने की धमकी देकर करता रहा चचेरी बहन से बलात्कार, ऐसे खुली पोल
जिला कलेक्टर ने चर्चा के दौरान दोनों स्वतंत्रता सेनानियों से आजादी के पहले की अर्थव्यवस्था, जनजीवन, स्वतंत्रता संग्राम की चुनौतियां, रहन-सहन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. जिला कलेक्टर को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि दोनों स्वतंत्रता सेनानी इतने बुजुर्ग होने के बावजूद भी आराम से बात कर पा रहे हैं और आज भी उनके अंदर वैसा ही उत्साह है जैसा की स्वतंत्रता के संग्राम के दौरान हुआ करता था. जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार का कार्य होने पर वह उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं.