Rajsamand: राजसमंद जिला पुलिस (Rajsamand District Police) ने खमनोर थाना क्षेत्र (Khamnor Thana Area) के सायों का खेड़ा गांव में 7 साल के जुड़वा भाइयों की हत्या (Murder) का खुलासा कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक बच्चों की काकी अणछी बाई को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी है. 


यह भी पढे़ं- Chittorgarh के मंगलवाड़ तालाब में दर्दनाक हादसा, 5 बच्चों की डूबने से हुई मौत


जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने बताया कि खमनोर थाने पर 2 तारीख को बच्चों की माता चंदनी बाई ने अपने जुड़वा बच्चे तंवर सिंह और भूपेंद्र सिंह के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 3 सितंबर को उदयपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई. 


कुएं में दोनों बच्चों की तैरती हुई लाश मिली
इसी दौरान तलाशी में गांव के पहाड़ी क्षेत्र में खेत के पास बने एक कुएं में दोनों बच्चों की तैरती हुई लाश मिली. इस पर पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की, तो सामने आया कि मृतक बच्चों की काकी अणछी बाई की अपनी जेठानी चांदनी और सास के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. पारिवारिक कलह के कारण आए दिन उनमें झगड़ा होता था. 


ऐसे में 2 सितंबर को दोपहर के समय जब बच्चे घर से मां को बिना बताए बाहर निकल गए फिर तो मां ने उनकी तलाश शुरू की. इसी दौरान काकी अणछी बाई को दोनों बच्चे कुएं के पास खेलते मिले. तो मौका देखकर उसने दोनों ही बच्चों को कुएं में धक्का दे दिया, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई.


विवाद और संपत्ति के लालच में की हत्या
वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपित अणछी बाई ने रोजाना होने वाले ग्रह कलेश और बच्चों की मौत के बाद संपूर्ण संपत्ति खुद की होने की लालसा के कारण हत्या करना कबूल किया. अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.