लेकसिटी में रन फॉर उदयपुर का किया गया आयोजन, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ रहे मुख्य अतिथि
उदयपुर की ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण और इसके लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए आज लेकसिटी में रन फॉर उदयपुर का आयोजन किया गया.
Udaipur: राजस्थान के उदयपुर की ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण और इसके लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए आज लेकसिटी में रन फॉर उदयपुर का आयोजन किया गया. प्रताप गौरव केन्द्र, वन विभाग और शहर की करीब 70 संस्थानों के सहयोग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर उदयपुर का आगाज किया.
साथ ही, कंधे से कंधा मिला कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया. इस मौके पर नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
सांसद राठौड़ ने विरासत को बचाने के लिए लोगों को जगरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई रन फॉर उदयपुर दौड़ की सराहना की साथ ही उन्होंने इस एक बहुत अच्छा प्रयास बताया. इससे लोग विरासतों को सहेजने के लिए जागरूक होंगे. उन्होंने कहा कि मेवाड़ का इतिहास सबसे बड़ा है, यहां का एक-एक नाम इतना बड़ा है कि सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. रन फॉर उदयपुर दौड़ में कहीं न कहीं एमपी मोदी का फिट इंडिया का सपना भी पूरा हो रहा है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने देश और प्रदेश में चल रहे वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की इस पूरी राजनीति में राजस्थान कहीं नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि सभी अपना हित साधने में लगे हुए हैं. राजस्थान की अनदेखी की जा रही है, जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
दिव्यांगों ने भी दिखाया जोश
विरासत संरक्षण को लेकर की गई रन फॉर उदयपुर के इस आयोजन में दिव्यांगों का भी उत्साह देखने को मिला. शहर के नारायण सेवा संस्थान के करीब 200 दिव्यांगों ने रन फॉर उदयपुर में अग्रणी भूमिका निभाई. दिव्यांग सबसे आगे रहे और उन्होंने भी शहर की विरासत को संरक्षित करने का संदेश दिया. इस दौरान दिव्यांगों का जोश देख लोगों ने भी तालियां बजा उनका उत्साह बढ़ाया.
वोलसिटी के अंदर से निकली दौड़
उदयपुर के टाउन हॉल से प्रारंभ हुई रन फॉर उदयपुर दौड़ शहर कोट के अंदर के इलाकों से निकली. इस दौरान दौड़ सूरजपोल, अस्थल आश्रम, आरएमवी रोड, कालाजी गोराजी चौराहा, रंगनिवास, भटियानी चौहट्टा, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, तीज का चौक, देहली गेट होते हुए दौड़ पुनः टाउन हॉल पहुंचकर संपन्न हुई.
यह भी पढ़ेंः
जालोर में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला, गुजरात से स्पेशल मटकी के साथ आई 400 महिलाएं