LIVE | Salumbhar By Election Results 2024 Live: सलूंबर में खिलेगा कमल?, बीजेपी से सांता देवी और कांग्रेस से रेशमा मीना देखें कौन जीता
Salumbhar By Election 2024 Results Live: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. सलूंबर उपचुनाव में 67.7 फीसदी वोटिंग हुई. सलूंबर विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी, कांग्रेस और बीएपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. फिलहाल यहां बीएपी आगे चल रही है. फिलहाल यहां बीएपी से जितेश कुमार कटारा (Jitesh Kumar Katara) आगे चल रहे हैं.
Salumbhar By Election 2024 Results Live, Shanta Devi Meena vs Reshma Meena: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. सलूंबर उपचुनाव में में 67.7 फीसदी वोटिंग हुई. सलूंबर विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी, कांग्रेस और बीएपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां पर पिछले कई चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहा है, लेकिन इस बार बीएपी भी मैदान में है, जो मुकाबले को और भी रोचक बना रही है. फिलहाल यहां बीएपी से जितेश कुमार कटारा (Jitesh Kumar Katara) आगे चल रहे हैं.
Salumbhar By Election 2024 Results Live
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की सलूंबर विधनासभा सीट से सांता देवी पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा था, वहीं कांग्रेस ने रेशमा मीना को जीत का परचम लहराने के लिए भेजा है. इसके अलावा बीएपी ने जितेश कुमार कटारा को रण जीतने के लिए भेजा है.
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूंबर क्षेत्र में हुए मतदान में कुल 297977 मतदाताओं में से 201739 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 101199 (66.77 प्रतिशत) और महिला मतदाताओं की संख्या 100540 (68.66 प्रतिशत) रही. यह मतदान प्रतिशत 2023 के चुनाव में हुए 71.58 प्रतिशत से अधिक है.