वांछित अपराधी को पकड़ने गई Udaipur Police पर पथराव, कई जवान घायल
राजस्थान में उदयपुर के मांडवा थाना इलाके में वांछित अपराधी को पकडने गई पुलिस पर बदमाशों के द्वारा पथराव, धारदार हथियार से हमला कर फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
Udaipur News: उदयपुर के मांडवा थाना इलाके में वांछित अपराधी को पकडने गई पुलिस पर बदमाशों के द्वारा पथराव, धारदार हथियार से हमला कर फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
हमले में मांडवा थानाधिकारी उत्तम सिंह सहित सात पुलिस के जवान घायल हुए हैं, जिनमें से चार पुलिस जवानों को गंभीर चोटें लगी हैं हालांकि घायल हुए पुलिस जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने बताया कि मांडवा थाना पुलिस को सुचना मिली कि थाने के हिस्ट्रीशीटर रणिया को बेटा खाजरू जो लूट सहित अन्य मामलो में फरार चल रहा है, वो कुकावास में छिपा हुआ है. इस पर मांडवा थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां घात लगा कर बैठे रणिया उसके बेटे खाजरू और परिवार के करीब 30 से 35 सदस्यों ने पुलिस के जवानों पर पथराव कर दिया.
यह भी पढ़ें- उदयपुर में छापेमारी के लिए गई पुलिस पर रणीया गैंग का हमला, SHO समेत 7 जवान घायल
एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया
अचानक हुए इस घटना क्रम में पुलिस के जवानों ने हड़कंप मच गया. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस ने पर फायरिंग करते हुए धारदार हथियारों से भी हमला कर दिया, जिसमें थानाधिकारी उत्तम सिंह सहित सात पुलिस जवान गंघायल हो गए. इस दौरान बदमाश पुलिस के कब्ज से एक एसएलआर राइफल और पिस्टल लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद सभी घायल पुलिस कर्मियों को कोटडा सीएचसी लेजाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे तुरन्त एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है. सभी घायल पुलिस जवानों की हालत खतरें से बाहर बताई जा रही है. इस दौरान रेंज आईजी अजय पाल लाम्बा, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहीत पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे.
उदयपुर से जाब्ता हुआ रवाना
मांडवा थाना पुलिस पर हुए हमले के बाद करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं, आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी विकाश शर्मा और एएसपी सिटी मंजीत सिंह के साथ उदयपुर से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मांडवा पहुंचा, जहां पुलिस हमलावरों की धरपकड़ के लिए आस-पास के इलाकों में सघन सर्च अभियान चला रही है हालांकि अभी तक पुलिस के पकड़ से अपराधी दूर है.
यह भी पढ़ें- Dholpur: महंगाई राहत कैंपों पर मनोज राजोरिया का हमला, कहा- जनता के साथ खिलवाड़ हैं
फायरिंग में पुलिस को नहीं लगी गोली
आईजी अजय पाल लाम्बा ने बताया कि बदमाशों की ओर से पुलिस पर हुए हमले के दौरान फायरिंग भी की गई थी हालांकि चिकित्सकों की प्राथमिक जांच में किसी भी पुलिस कर्मी के गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुरी तरह से खुलासा हो जाएगा कि पुलिस के जवानों को गोली लगी है या नहीं.
रणिया है हिस्ट्रीशीटर
रणिया मांडवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसका बेटे खाजरू पर भी कई आराधिक मुकदमे दर्ज हैं. खाजरू मांडवा थाने में करीब एक महीने पहले दर्ज हुए प्रकरण सहीत अन्य मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस जिसे पुलिस की टीम मुखबिर के सूचना पर कुकावास गई थी.