Chittorgarh: जिला मुख्यालय पर स्थित महिला एवं बाल चिकित्सालय में एक नवजात की मौत होने पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, वहीं, अस्पताल के जिम्मेदारों ने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. जानकारी के अनुसार भेरू सिंह जी का खेड़ा निवासी दुर्गेश भील अपनी रेखा को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुआ, इसी दौरान ऑटो में प्रसव हो गया. जब रेखा को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं मिली.

 


 

परिजन व्यवस्था के लिए इधर-उधर चक्कर काटते रहे, तब तक महिला अस्पताल के बाहर प्रांगण में रही और बाद में उसे यह बताया गया कि उसके नवजात शिशु की मौत हो गई, जिस पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया, परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले में अस्पताल के जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

 


 

रेखा के पति दुर्गेश सहित अन्य लोगों ने भी अस्पताल पर वसूली के आरोप लगाए हैं. फिलहाल घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अस्पताल की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी ना करना मामले को संदिग्ध बना रहा है.

 

Reporter- Deepak Vyas