Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में देर रात डंपर और कार के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में हेड एक हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था. हादसा रात करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के अंबेरी इलाके में हुआ. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर में शादी के बाद दूल्हे के पिता के साथ हुआ ये कांड, बाराती हो गए हैरान


थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त देलवाड़ा राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक, उदयपुर के बेदला निवासी पंकज नगारची, खारोल कॉलोनी निवासी गोपाल नगारची, सीसारमा निवासी गौरव जीनगर के रूप में हुई. वही एक अन्य की शिनाख्त के प्रयास जारी है. 


कार सवार युवक अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से डंपर आ गया. ढलान होने की वजह से डंपर रफ्तार में था. 


यह भी पढ़ेंः Churu News: गांव छुट्टी बिताने आया था BSF का जवान, बस की टक्कर से हुई मौत


डंपर के ड्राइवर ने कार को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे जगह नहीं मिल पाई. उसकी कार से टक्कर हो गई. आमने-सामने की टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर सुखेर थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा.  


यह भी पढ़ेंः Phalodi Satta Bazar: राजस्थान उपचुनाव में BJP या कांग्रेस किसको मिलेगी जीत?


लोगों की मदद से शव बाहर निकाले गए. सभी शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. ये युवक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.  


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पड़ने लगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, चलनी लगी ठंडी हवाएं, अलर्ट जारी